SBI ATM Cash Transaction Rules: एसबीआई अपने ग्राहकों को वक्त रहते अलर्ट करता रहता है. दरअसल आए दिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर धोखाधड़ी के मामले आते रहते हैं. ऐसे में SBI ने अपने ग्राहकों को एटीएम से जुड़ी जरूरी सूचना दी है. बैंक ने बताया कि अगर आप ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो ध्यान रहे वहां अपना OTP जरूर दर्ज करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप ठगी का शिकार बन सकते हैं. 

क्या है नियम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एसबीआई ने 1 जनवरी 2022 से ATM से ट्रांजैक्शन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए OTP बेस्ड ट्रांजैक्शन शुरू की थी. ATM कार्ड से होने वाली धोखाघड़ी से बचाने के लिए SBI अपने कस्टमर्स को OTP बेस्ड एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देता है. इस सुविधा की वजह से ग्राहक जब भी पैसा निकालेंगे, तो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, जो ऑथैंकिटेकश का आधार होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

धोखेबाजों के खिलाफ vaccination

OTP के जरिए आप हर बार बैंक से 10000 रुपए या फिर उससे अधिक पैसे निकाल सकते हैं. इसको लेकर एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि, 'SBI ATM में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ vaccination है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.” 

कैसे काम करेगा OTP बेस्ड ट्रांजैक्शन

  • सबसे पहले ग्राहकों को रजिस्टर्स नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
  • कस्टमर्स इस OTP के जरिए ATM से पैसे निकाल सकते हैं.
  • OTP 4 डिजिट की संख्या होगी, जिससे एक बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. 
  • ग्राहक कार्ड होल्डर्स को यह अनऑथराइज्ड एटीएम कैश विड्रॉल से बचाएगा.