अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक है तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. दरअसल बैंक ने 1 अक्टूबर यानी आज से एटीएम, चेकबुक, न्यूनतम बैलेंस चार्ज, RTGS और NEFT से जुड़े कई नियम बदल दिए हैं. ऐसे में नियमों में इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आइये जानते हैं इन बदलावों के बारे में.
 
कैश निकालने और जमा करने के नियम बदले
  • SBI के ऐसे ग्राहक जिनके खाते में महीने का बैलेंस औसतन 25 हजार रुपये रहता है, वह बैंक की किसी भी शाखा से महीने में 2 बार अगर कैश निकालते हैं तो उनपर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
  • 25 हजार से 50 हजार का औसत बैलेंस रखने वाले ग्राहक किसी भी शाखा से 10 बार कैश निकाल सकते हैं. उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
  • 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का औसत बैलेंस रखने वाले ग्राहक बैंक की किसी भी शाखा से 15 बार कैश निकाल सकेंगे. उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.  
  • 1 लाख रुपये से अधिक बैलेंस रखने वाले ग्राहक बैंक की किसी भी शाखा से कितनी भी बार कैश निकालेंगे उनपर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा.
  • ग्रहाकों को उनके खाते में बैलेंस के हिसाब से जितनी बार कैश निकालने की सुविधा दी गई है उससे अधिक बार पैसे निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपये चार्ज और GST देना होगा.
कैश जमा करने के ये हैं नियम  
SBI महीने में सिर्फ 3 बार ही कैश जमा करने की सुविधा देगा. इसके बाद कैश जमा करने पर ग्राहक से 50 रुपये चार्ज लिया जाएगा. इस पर GST अलग से देना होगा.
 
ATM से इतने बार निकाल सकेंगे पैसे
SBI ने अपने ग्राहकों को ATM से महीने में 12 बार तक कैश निकालने की सुविधा दी है. इस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. मेट्रो शहर के ग्राहक SBI एटीएम से 10 बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, वहीं अन्य शहरों में यह सीमा 12 कर दी गई है. वहीं SBI के बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर जो जुर्माना पहले लगाया जाता है उसमें 80 फीसदी तक की कटौती की गई है.
 
चेकबुक के पन्नो में हुई कमी
SBI ने चेक के जरिए किए जाने वाले पेमेंट को थोड़ा महंगा कर दिया है. अब बचत खाते पर एक फाइनेंशियल इयर में 25 की जगह केवल 10 चेक ही मुफ्त दिए जाएंगे. 10 के बाद यदि कोई ग्राहक चेक लेना चाहता है तो उसे 40 रुपये चार्ज देना होगा. पहले एक्सट्रा 10 चेक लेने पर 30 रुपये देने पड़ते थे. वहीं चार्ज पर जीएसटी अलग से देना होगा.
 
पैसे ट्रांस्फर करने के ये होंगे नियम
SBI ने NEFT और RTGS के जरिए किए जाने वाले ट्रांस्फर पर लगने वाले चार्ज में भी बदलाव किया है. अब 10,000 रुपये तक का NEFT लेनदेन पर दो रुपये के साथ GST लगेगा. वहीं दो लाख से अधिक NEFT करने पर 20 रुपये का चार्ज GST के साथ देना होगा. RTGS के जरिए दो से पांच लाख रुपये ट्रांस्फर करने पर 20 रुपये के चार्ज के साथ GST देना होगा. अगर कोई ग्राहक पांच लाख रुपये से ज्यादा पैसे ट्रांस्फर करता है तो उस पर 40 रुपये चार्ज और उस पर GST लगेगा. ये सभी चार्ज बैंक की ब्रांच पर जा कर पैसे ट्रांस्फर पर देने होंगे. अगर कोई ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांस्फर करता है तो ये चार्ज नहीं लगेंगे.