Rupay SBI Paytm Credit Card: साथ आए पेटीएम, एसबीआई और NPCI, UPI की खूबियों के साथ मिलेगा नया क्रेडिट कार्ड
Rupay SBI paytm Credit Card: NPCI के नलिन बंसल ने कहा कि पेटीएम और एसबीआई कार्ड के साथ एक लंबी पार्टनरशिप शुरू हो रही है. रूपे से लिंक होने पर इस क्रेडिट कार्ड पर आपको UPI की सुविधाएं भी मिलेंगी.
Rupay SBI paytm Credit Card: Rupay SBI Paytm Credit Card: SBI Card के 25 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी फिनटेक कंपनी Paytm और देश की NPCI (National Payment Corporation of India) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस पार्टनरशिप से निकलकर आया है- Rupay SBI Paytm Credit Card. NPCI के चीफ ऑफ फिनटेक, कॉरपोरेट एंड न्यू इनीशिएटिव नलिन बंसल ने कहा कि पेटीएम और एसबीआई कार्ड के साथ एक लंबी पार्टनरशिप शुरू हो रही है. रूपे से लिंक होने पर इस क्रेडिट कार्ड पर आपको UPI की सुविधाएं भी मिलेंगी. इस क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग कस्टमर के हिसाब से अलग-अलग लिमिट होगी.
Watch the big announcement LIVE as @Paytm, @SBICard_Connect and @NPCI_NPCI take the centerstage. Stay tuned!https://t.co/SfbizrP2QL
— Paytm (@Paytm) May 18, 2023
NPCI की COO प्रवीणा रॉय ने कहा कि ये पहला क्रेडिट प्रॉडक्ट है जिसे यूपीआई से लिंक किया गया है. सभी लोग यूपीआई यूज़ करते हैं और अपने करंट या फिर सेविंग्स अकाउंट से पेमेंट करते हैं. इस प्रॉडक्ट से यूपीआई स्पेस में ग्राहकों की संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने RuPay पर कहा कि हम ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं, जब देश में एक कार्ड स्कीम के तौर पर रूपे परिपक्व हो चुका है. पेटीएम के साथ साझीदारी पर उन्होंने कहा कि यूपीआई इनोवेशन की दुनिया में पेटीएम हमेशा पहले नंबर पर होता है.
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने क्रेडिट कार्ड का विस्तार ग्रामीण बाजार में पहुंचाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि "छोटे शहरों के लिए कार्ड मशीन बहुत उपलब्ध नहीं थीं, जिससे कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड तक सीमित था. लेकिन QR कोड तो हर जगह हैं. और UPI पर RuPay Credit Card के साथ क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में भी तेजी बढ़ेगी."
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:52 PM IST