2000 रुपए का नोट बदलने पर लगेगा फीस या चार्ज? कन्फ्यूजन कर लें दूर
देश के केंद्रीय बैंक यानी RBI ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया है. RBI ने इस ऐलान के साथ ही 2000 रुपए के नोट से जुड़े और भी बातें कही हैं.
देश के केंद्रीय बैंक यानी RBI ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया है. RBI ने इस ऐलान के साथ ही 2000 रुपए के नोट से जुड़े और भी बातें कही हैं. इसके तहत सेंट्रल बैंक ने साफ किया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन ने कहा कि यह नोटबंदी नहीं है. सिर्फ 2 हजार के नोट को रिप्लेस किया जा रहा है. लेकिन नोट बदलने की खबर आते ही लोगों में इसे लेकर टेंशन बढ़ गई है.
नोट बदलने पर लगेगा चार्ज?
RBI ने कहा कि 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. नोटों की अदला बदली 23 मई से शुरू होगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बैंक में 2000 के नोट को बदलने पर कोई चार्ज या फीस लगेगा? सका जवाब है नहीं. रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि नोट बदलने की फीस नहीं लगेगी. यही नहीं नोट बदलने के लिए बैंक में खाता होने भी जरूरी नहीं है.
एक बार में कितने बदल सकते हैं नोट?
नए फैसले के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अब 2,000 रुपये के नए नोट जारी नहीं करेगा. 2000 रुपए के जो नोट मौजूद हैं, उनको 30 सितंबर 2023 तक बदला जा सकेगा. केंद्रीय बैंक के मुताबिक बैंक ब्रांच के नियमित काम में कोई दखल न पड़े इसके लिए भी कदम उठाए हैं. इसके लिए दूसरी करेंसी में 2,000 रुपए के नोट एक बार में 20,000 रुपए तक बदले जा सकते हैं. यानी आप एक बार में 2,000 रुपए के 10 नोट ही बदल सकते हैं.
नोटबंदी नहीं है ये!
इस बार 2000 रुपए की नोटबंदी का फैसला 2016 की नोटबंदी से अलग है क्योंकि 2000 का नोट बतौर लीगल टेंडर मनी जारी रहेगा. यानी अगर किसी के पास दो हजार रुपए का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगा. ऐसे में कोई भी आपके इस नोट को लेने से मना नहीं करेगा. हालांकि इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जाकर बदलना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें