Rs 2000 Note withdrawn News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के बैंकनोट को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की. 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है. हालांकि, ये नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. RBI ने कहा कि 23 मई, 2023 से लोग अपने 2,000 रुपये के नोट बैंकों में बदलवा सकते हैं. एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये वैल्यू के नोट ही बदले जाएंगे. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है.

बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर जाएं बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप अपने 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर बैंक जाएं. हॉलिडे लिस्ट चेक किए अगर बैंक गए और बैंक बंद पाए तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड के गढ़ 'जामताड़ा' में दो भाइयों ने उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 1 किलो की कीमत ₹2.70 लाख

बता दें कि आरबीआई बैंकों के अधिकांश काम को नियंत्रित करता है और पूरे वर्ष के लिए उनके कार्यक्रम और हॉलिडे निर्धारित करता है. आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्ट के बैंक रविवार और प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.

मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

2,000 रुपये के नोट 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक बैंक में बदले जाएंगे. इस महीन 27 और 28 मई को बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. 27 मई को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह बैंक बंद रहेंगे. वहीं 28 मई को रविवार है.

ये भी पढ़ें- RBI to Withdraw Rs 2000 Notes: बैंक में एक बार में 2000 के 10 तो BC के जरिए बदल सकेंगे सिर्फ इतने नोट, जानिए डीटेल

जानिए किस महीने, कितने दिन बैंकों में नहीं होंगे कामकाज

जून महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें दो शनिवार और चार रविवार शामिल है. जुलाई माह में कुल 15 दिन बैंकों में काम नहीं होंगे. वहीं अगस्त में 18 दिन और सितंबर में कुल 17 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें