RBI new appointment: पी.वासुदेवन बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक, संभालेंगे इन तीन विभागों की जिम्मेदारी
RBI new appointment: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने पी वासुदेवन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है. जानिए कौन हैं पी वासुदेवन.
RBI new appointment: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पी वासुदेवन को एग्जीक्यूटिंव डायरेक्टर नियुक्त किया है. ये नियुक्ति तीन जुलाई 2023 से प्रभावी हो गई है. पी.वासुदेवन इससे पहले पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम्स के चीफ जनरल मैनेजर इन चार्ज थे. पी वासुदेवन पिछले तीन दशक से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह बैंकर के ट्रेनिंग कॉलेज में फैकल्टी मेंबर भी रह चुके हैं. उन्होंने बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली के रीजनल ऑफिस में भी काम किया है.
आरबीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी.वासुदेवन डिपार्टमेंट ऑफ करेंसी मैनेजमेंट कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी और बजट डिपार्टमेंट की देखरेख करेंगे. इसके अलावा वह प्रवर्तन विभाग को भी देखेंगे. पी.वासुदेवन के पास कॉमर्स में बैचलर्स डिग्री है. इसके अलावा वह ICAI में फेलो भी रह चुके हैं. इसके अलावा उनके पास फाइनेंस और इंफोर्मेशन सिस्टम ऑडिट (CISA), इन्फोर्मेशन सिक्युरिटी मैनेजमेंट (CISM) और फिनटेक (नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर) से सर्टिफिकेशन किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पी.वासुदेवन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स में सर्टिफाइड एसोसिएट भी रह चुके हैं. उन्होंने व्हार्टन स्कूल से पढ़ाई की है.