Paytm ऐप कर रहे हैं इस्तेमाल, 29 फरवरी के बाद चालू रहेगा या होगा बंद? RBI ने दिया ये बड़ा अपडेट
RBI on Paytm App: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम ऐप को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आरबीआई ने साफ बताया है कि 29 फरवरी के बाद क्या पेटीएम ऐप बंद होगा या नहीं.
RBI on Paytm App: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. इसके बाद से ही पेटीएम यूजर्स के मन में सवाल उठ रहा है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ऐप चलना क्या बंद हो जाएगा. अब आरबीआई ने इस पर एक बड़ा अपडेट जारी किया है.
RBI on Paytm App: आरबीआई डिप्टी गवर्नर ने किया साफ, पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ है कार्रवाई
मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "बस ये साफ करने के लिए, कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ है, पेटीएम ऐप के खिलाफ नहीं. ऐप हमारी कार्रवाई से प्रभावित नहीं है." पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के साथ साझेदारी करने का बैंकों का निर्णय एक व्यावसायिक निर्णय है, जो पीपीबीएल के साथ सहयोग करने में बैंकों की स्वायत्तता का संकेत देता है.
RBI on Paytm App: पेटीएम के प्रवक्ता ने जारी किया बयान, पूरी तरह से चालू रहेगी ऐप
डिप्टी गवर्नर ने इस बात पर जोर दिया कि हालिया कार्रवाइयां स्पष्ट रूप से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर निर्देशित हैं और पेटीएम ऐप की कार्यक्षमता या संचालन को प्रभावित नहीं करती हैं. आरबीआई की तरफ से ये स्पष्टिकरण उन लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए आश्वस्त करने वाला है जो डिजिटल भुगतान सेवाओं के लिए पेटीएम पर निर्भर है. वहीं, पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा कि "हम अपने यूजर्स और व्यापारी भागीदारों को आश्वस्त करते हैं कि पेटीएम ऐप पूरी तरह से चालू रहेगा, और हमारी सेवाएं अप्रभावित रहेंगी."
RBI on Paytm App: हमेशा की तरह काम करती रहेंगी कार्ड मशीन, QR कोड और साउंडबॉक्स
पेटीएम के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'पेटीएम मोबाइल भुगतान नवाचार में अग्रणी बना हुआ है, और हम निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंकों के साथ अपनी साझेदारी में तेजी ला रहे हैं. हम अपने मर्चेंट पार्टनर्स को आश्वस्त करते हैं कि पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें हमेशा की तरह काम करती रहेंगी. निर्बाध भुगतान समाधान प्रदान करने और पूरे भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए हमारा समर्पण हमेशा की तरह मजबूत है.'