बैंक ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट! जनवरी से ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन होगी बिल्कुल फ्री
बैंक कस्टमर के लिए अच्छी खबर है. जनवरी 2020 से सेविंग खातों पर लगने वाले कुछ चार्ज खत्म होने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्रस्ताव किया है कि जनवरी 2020 से सेविंग बैंक खातों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
बैंक कस्टमर के लिए अच्छी खबर है. जनवरी 2020 से सेविंग खातों पर लगने वाले कुछ चार्ज खत्म होने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्रस्ताव किया है कि जनवरी 2020 से सेविंग बैंक खातों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. RBI ने यह प्रस्ताव ई पेमेंट (E Payment) को बढ़ावा देने के लिए किया है.
RBI के मुताबिक जनवरी 2020 से बैंक NEFT के जरिए किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर चार्ज नहीं वसूल पाएंगे. यह सुविधा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों को मिलेगी.
FASTag के लिए व्यवस्था
RBI ने इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर बने Toll प्लाजा पर FASTag को बढ़ावा देने के लिए एक और ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक ने सभी UPI, कार्ड समेत सभी पेमेंट सिस्टम को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) से लिंक करने की इजाजत दे दी है. इससे टोल प्लाजा पर FASTag को बढ़ावा मिलेगा. अभी टोल प्लाजा पर कैश में लेन-देन होता है.
ईंधन भी भरा सकेंगे
मोबाइल वॉलेट, UPI, प्रीपेड कार्ड से टोल कलेक्शन की सुविधा की मंजूरी दी गई है. बाद में FASTag का इस्तेमाल पेट्रोल पंप ईंधन भराने, पार्किंग बिल अदा करने में भी हो सकेगा. 1 दिसंबर से सरकार ने FASTag के इस्तेमाल को अनिवार्य बनाने का ऐलान किया है.