वाह! ये हुई न फायदे की बात...Savings Account पर 7.5% ब्याज और मिनिमम बैलेंस का झंझट भी नहीं, जानें और क्या है खास
क्या आपने कभी ऐसे सेविंग्स अकाउंट के बारे में सुना है जिस पर आपको FD की तरह 7.5% ब्याज मिले और अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट भी न हो. यहां जानिए RBL बैंक के इस खास अकाउंट के बारे में.
आज के समय में सेविंग्स अकाउंट तो ज्यादातर लोगों के पास होता है. उस पर समय-समय पर ब्याज भी मिलता है. लेकिन ये ब्याज 2.5% से 4% के आसपास होता है. इसके अलावा सभी अकाउंट में एक निश्चित अमाउंट रखना जरूरी होता है. उससे कम होने पर बैंक पेनाल्टी वसूलते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी ऐसे सेविंग्स अकाउंट के बारे में सुना है जिस पर आपको FD की तरह 7.5% ब्याज मिले और अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट भी न हो. ये सुनकर हो सकता है कि आपको हैरानी हो रही हो, लेकिन RBL बैंक के Go Account में आपको ऐसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं, जो सामान्य सेविंग्स अकाउंट में नहीं मिलतीं. जानिए इसके तमाम फायदे.
1 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर
RBL बैंक का Go Account एक जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) है, जिस पर आपको 7.5 फीसदी का ब्याज मिलने के साथ-साथ फ्री प्रीमियम गो डेबिट कार्ड, फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, ईजी कैश विड्रॉल की सुविधा मिलती है. साथ ही गो डेबिट कार्ड के साथ 1 करोड़ रुपए तक का 8 प्रकार का मुफ्त बीमा कवर और गो अकाउंट से जुड़ने के पहले वर्ष के लिए 1 लाख रुपए तक का मुफ्त साइबर बीमा कवर भी दिया जाता है.
फायदे लेने के लिए देना होगा सब्सक्रिप्शन चार्ज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आरबीएल बैंक का ये जीरो बैलेंस अकाउंट एक सब्सक्रिप्शन बैंक अकाउंट है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको सालाना चार्ज देना होता है. पहले साल में सब्सक्रिप्शन फीस 1999 रुपए है, वहीं बाद में आपको 500 रुपए सालाना देना होता है. साथ ही आपको जीएसटी भी देनी होती है. हालांकि, अगर आप एक वर्ष में इस खाते के साथ आए डेबिट कार्ड से एक लाख रुपये से ज्यादा कर्च करते हैं तो ये वार्षिक फीस माफ हो जाएगी.
कैसे ओपन होगा अकाउंट
आरबीएल बैंक के इस खाते को खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है. अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स हैं, तो आप ऐप की मदद से या ऑनलाइन इस खाते को खोल सकते हैं. डिजिटल खाता होने के कारण इसे घर बैठे मोबाइल से ही एक्सेस किया जा सकता है.
07:30 AM IST