बिना परमिशन प्रीपेड वॉलेट चलाने वालों को RBI ने चेताया, आम लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह
Prepaid Wallets: आरबीआई ने ऐसे फर्जी प्रीपेड वॉलेट से सावधान रहने की सलाह दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुग्राम में रजिस्टर्ड ‘एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड’ को ऐसा करने का दोषी पाया है.
केंद्रीय बैंक ने आम जनता को ऐसी गैरकानूनी प्रीपेड वॉलेट से सतर्क किया है. (pixabay)
केंद्रीय बैंक ने आम जनता को ऐसी गैरकानूनी प्रीपेड वॉलेट से सतर्क किया है. (pixabay)
Prepaid Wallets: अगर आप किसी प्रीपेड वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्या आपने कभी सोचा भी है वह कितना लीगल है? कहीं आप किसी गैरकानूनी प्रीपेड का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे. जी हां, इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने ऐसी कंपनी को पकड़ा है जो बिना परमिशन के प्रीपेड वॉलेट ऑपरेट कर रहे थे. आरबीआई ने ऐसे फर्जी प्रीपेड वॉलेट से सावधान रहने की सलाह दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुग्राम में रजिस्टर्ड ‘एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड’ को ऐसा करने का दोषी पाया है.
गैरकानूनी प्रीपेड वॉलेट से रहिए सतर्क
खबर के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कहा कि ‘एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड’ (sRide tech private limited) अपनी कार पूलिंग ऐप ‘एसराइड’ के जरिये प्रीपेड वॉलेट (पेमेंट ऐप) के तौर पर काम कर रही है, जबकि उसके पास इसके लिए जरूरी मंजूरी नहीं है. केंद्रीय बैंक ने आम जनता को ऐसी गैरकानूनी प्रीपेड वॉलेट (Prepaid Wallets) से सतर्क किया है.
लेनदेन में आपके साथ हो सकता है धोखा
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति एसराइड टेक प्राइवेट लि. के साथ किसी तरह का लेनदेन करता है, तो यह उसका अपना जोखिम होगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड अपनी कार पूलिंग ऐप ‘एसराइड’ के जरिये प्रीपेड वॉलेट का ऑपरेशन कर रही है. उसके पास इसके लिए भुगतान और समाधान प्रणाली कानून, 2007 के तहत रिजर्व बैंक से जरूरी मंजूरी नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में मौजूद हैं कई प्रीपेड वॉलेट
पेमेंट करने के लिए देश में कई प्रीपेड वॉलेट या मोबाइल वॉलेट (Prepaid Mobile Wallets) हैं. इनमें पेटीएम, अमेजनपे, गूगल पे, फोनपे सहित कई कंपनियां हैं जो लोगों को पेमेंट सर्विस उपलब्ध करा रही हैं. आरबीआई की सलाह है कि कभी भी ऐसे वॉलेट का इस्तेमाल काफी ध्यान से करें. कभी अपनी कोई जानकारी किसी से शेयर न करें. ऐसा करने पर आपको मौद्रिक नुकसान हो सकता है.
08:14 PM IST