RBI withdraws Rs 2,000 Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की. अब 2000 रुपये के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैलिड करेंसी बने रहेंगे.

RBI withdraws Rs 2,000 Notes: इस तारीख तक बदल सकते हैं ₹2,000

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये वैल्यू के नोट ही बदले जाएंगे.

इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है. आरबीआई ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद नवंबर, 2016 में 2,000 रुपये के नोट पहली बार जारी किए थे.

RBI withdraws Rs 2,000 Notes: जानिए जरूरी बातें

  • 2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बना रहेगा.
  • लोग 2,000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं.
  • 2,000 रुपये का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (KYC) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है
  • लोग 23 मई से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं
  • बैंक प्रतिनिधियों के जरिये बैंक खाताधारक 4,000 रुपये मूल्य तक के 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं.

RBI withdraws Rs 2,000 Notes: 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा नोट

आपको बता दें कि नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये का नोट जारी किया गया था. नवंबर 2016 में नोटबंदी के उलट 2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर वैलिड करेंगी बना रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें