डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में तमाम चीजों को लेकर वेब सीरीज (Web Series) बनती हुई दिख रही है. अब भारतीय रिजर्व बैंक भी अपनी वेब सीरीज बनाने की तैयारी में है. आरबीआई (RBI) अपने कामकाज और 90 साल के सफर पर 5 एपिसोड की वेब सीरीज लाने की तैयारी में है. आरबीआई के 90 वर्ष पूरे होने के मौके पर वेब सीरीज बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन के लिए टेंडर के जरिए बोलियां आमंत्रित की जा रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, वेब सीरीज करीब 3 घंटे की होगी और इसके एक एपिसोड की अवधि 25-30 मिनट रखने का प्रस्ताव है. इसे टीवी चैनल या ओटीटी मंच पर प्रसारित किया जाएगा. आरबीआई की स्थापना 1935 में की गई थी और इस वर्ष अप्रैल में इसने 90 साल पूरे कर लिए हैं.

5 एपिसोड की इस वेब सीरीज के जरिए लोगों को केंद्रीय बैंक के अहम रोल बारे में समझने में मदद मिलेगी. लोग समझ सकेंगे कि इकनॉमी को आगे बढ़ाने में रिजर्व बैंक का क्या रोल है. इससे लोगों का केंद्रीय बैंक पर भरोसा बढ़ेगा. बैंक ने वेब सीरीज बनाने के लिए तमाम प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से प्रपोजल मांगे हैं.