RBI Policy: कब सस्ता होगा Loan? जानिए कौन सी पॉलिसी में रिजर्व बैंक कर सकता है रेपो रेट में कटौती, ये रहा पोल
RBI Monetary Policy latest update: RBI पॉलिसी को लेकर ज़ी बिज़नेस के मेगा पोल में इस बार भी एक्सपर्ट्स संभावना जता रहे हैं कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन, अब सवाल ये है कि अगर इस बार भी रेपो रेट में कटौती नहीं होगी तो कब होगी?
RBI Monetary Policy latest update: रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक चल रही है. बैठक में रेपो रेट यानि ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी. 5 अप्रैल 2024 को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान करेंगे. मौजूदा रेपो रेट 6.5 फीसदी है. लोगों के मन में इस बार भी सवाल वही है. क्या आरबीआई (RBI) इस बार EMI का बोझ कम करेगा? रेपो रेट में कटौती होगी या नहीं? महंगाई को लेकर क्या होगा आरबीआई का रुख? अर्थव्यवस्था को लेकर रिजर्व बैंक का क्या अनुमान होगा? इन सभी सवालों के बीच एक्सपर्ट की क्या ओपिनियन है.
कब होगी रेपो रेट में कटौती?
RBI पॉलिसी को लेकर ज़ी बिज़नेस के मेगा पोल में इस बार भी एक्सपर्ट्स संभावना जता रहे हैं कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन, अब सवाल ये है कि अगर इस बार भी रेपो रेट में कटौती नहीं होगी तो कब होगी? और साल 2024 में कुल कितनी बार कटौती का अनुमान है. इसके लिए सबसे पहले एक्सपर्ट्स की तरफ से की गई पोलिंग को समझ लेते हैं.
1) क्या इस पॉलिसी से रेट कट की उम्मीद है?
Yes-
No- 100%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2) अगर अप्रैल में नहीं तो आरबीआई कब करेगा दरों में कटौती?
A) June Policy
B) August Policy
C) October Policy 100%
D) After October Policy
3) कैलेंडर 2024 में आप कितनी दरों में कटौती की उम्मीद करते हैं?
One 60%
Two 40%
Three
More than Three
4) क्या आप इस नीति में CRR में किसी कटौती की उम्मीद करते हैं?
A) Yes
B) No 100%
5) क्या आप उम्मीद करते हैं कि आरबीआई GDP पूर्वानुमान में बदलाव करेगा?
Yes 60%
No 40%
6) क्या आप उम्मीद करते हैं कि आरबीआई अपने मुद्रास्फीति (महंगाई) अनुमान में बदलाव करेगा?
Yes
No 100%
तो कब मिलेगा रेट कट का पहला तोहफा?
रिजर्व बैंक पॉलिसी पर किए गए पोल के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अप्रैल और जून की पॉलिसी में रेट नहीं होगा. लेकिन, अक्टूबर की पॉलिसी में रेपो रेट में कटौती की पूरी उम्मीद रहेगी. रिजर्व बैंक अभी दो तिमाही के लिए स्थितियों को परखेगा. इसके बाद अक्टूबर 2024 की पॉलिसी में रेट कट का पहला तोहफा मिल सकता है. ये तोहफा इसलिए भी खास होगा क्योंकि, उस दौरान त्योहारी सीजन होगा. ऐसे में दिवाली से पहले होम लोन पर राहत मिलना बड़ी राहत लेकर आ सकता है.
09:41 AM IST