RBI lifts PCA on UCO Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को यूको बैंक को बड़ी राहत दी. केंद्रीय बैंक ने यूको बैंक को प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) की बंदिशों से बाहर कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बेहतर नतीजों से संतुष्ट होकर RBI ने UCO Bank को PCA से बाहर कर दिया है. 

2017 में बैंक पर लगी थी पाबंदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूको बैंक पर मई 2017 PCA के तहत कई सारी रोक लगी हुई थी. PCA के तहत यूको बैंक पर नए लोन देने, कर्मचारियों की भर्ती और अपने ब्रांच के विस्तार आदि पर रोक लगी हुई थी. 

रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ शर्तों और मॉनिटरिंग के साथ यूको बैंक को PCA से बाहर कर दिया है. 

 

यूको बैंक ने दिए बेहतर नतीजे

RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक मार्च 2021 में यूको बैंक (UCO Bank) द्वारा जो फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किए गए हैं, वह संतोषजनक हैं और  PCA से बाहर आने के पैमाने पर खरे उतरते हैं.

यूको बैंक ने भी RBI को आश्वस्त किया है कि आगे चलकर वह बैंक की कैपिटल रेशियो, नेट एनपीए समेत तमाम स्ट्रक्चर में सुधार के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा और अपने बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

यूको बैंक का लाभ बढ़ा

2021 की चौथी तिमाही में यूको बैंक (UCO Bank) का मुनाफा 80 करोड़ रुपये था और पूरे साल के लिए बैंक का शुद्ध मुनाफा 167 करोड़ रुपये था. 

RBI ने बताया कि रेगुलेटरी जरूरत 11.30% के मुकाबले यूको बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 13.74% पर पहुंच गया था. वहीं PCA से बाहर आने के लिए बैंक का नेट एनपीए (Net NPA) जहां 6 फीसदी से कम होना चाहिए, यूको बैंक का नेट एनपीए 3.94 फीसदी तक पहुंच गया है.

UCO Bank ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बेहतर नतीजे पेश करने के बाद रिजर्व बैंक से जून 2021 में खुद को PCA से बाहर करने की गुजारिश की थी.