ATM Safety Tips: देश में एटीएफ फ्रॉड (ATM Fraud) के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. आए दिन अखबरों में पढ़ने या सुनने को मिलता है कि जालसाजों ने एटीएम कार्ड (ATM Card) बदलकर या एटीएम क्लोन कर कार्डहोल्डर के खाते से पैसे निकाल लिए. अक्सर आपकी जरा सी लापरवाही से आपकी मेहनत की कमाई उड़ जाती है. अगर आप ATM का इस्तेमाल करते समय जरा सा सतर्क रहेंगे तो कोई भी आपको लुट नहीं पाएगा. ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ सावधानियों की जरूरत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम फ्रॉड को लेकर ग्राहकों को अलर्ट किया है. आरबीआई ने कहा, एटीएम का इस्तेमाल करने वालों को कुछ सेफ्टी को जरूर अपनाना चाहिए. इससे ATM के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचा जा सकता है. RBI Kehta Hai कि जालसाजों ने एटीएम सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए भी कंज्यूमर्स को बरगलाने के तरीके खोजे हैं. हालांकि, कुछ बुनियादी सावधानियों का पालन करते हुए जालसाजों की चपेट में आए बिना एटीएम कियोस्क का उपयोग करना संभव है.

ये भी पढ़ें- किसानों को सालाना 10 हजार रुपए की मदद दे रही ये राज्य सरकार, ऐसे उठाएं फायदा

इस सरकारी बैंक के 5 स्पेशल FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें