RBI का बड़ा एक्शन, कंज्यूमर क्रेडिट बांटने को लेकर बदला नियम; महंगा होगा Personal Loan
RBI ने कंज्यूमर लेंडिंग को लेकर रिस्क वेटेज बढ़ाने का फैसला किया है. अगर कोई बैंक या NBFC कंज्यूमर लोन बांटता है तो उसके लिए बफर रिजर्व को 25% से बढ़ा दिया गया है. इससे आने वाले दिनों में Personal Loan महंगा हो जाएगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कंज्यूमर लोन (Consumer credit) बांटने को लेकर नियम में बड़ा बदलाव किया है. शेड्यूल कमर्शियल बैंक और NBFC की तरफ से कंज्यूमर लोन बांटने पर जो अमाउंट बफर करना पड़ता ही, उसकी लिमिट को बढ़ा दिया गया है. मतलब, अब कंज्यूमर लोन बांटने के लिए रिस्क वेटेज ज्यादा होगा. कंज्यूमर लोन में पर्सनल लोन शामिल होगा. यह नए और पुराने दोनों लोन पर लागू होगा. हालांकि, Home Loan, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन और Gold Loan को इससे अलग रखा गया है. रिस्क वेटेज में 25% की बढ़ोतरी की गई है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बदले नियम के कारण Personal Loan महंगा हो जाएगा.
शेड्यूल कमर्शियल बैंकों के लिए रिस्क वेट
RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में कमर्शियल बैंकों को लेकर जो नियम जारी किया गया है उसके मुताबिक, कंज्यूमर क्रेडिट यानी कंज्यूमर लोन के लिए रिस्क वेटेज को 100% से बढ़ाकर 125% कर दिया गया है. यह नए और पुराने दोनों लोन पर लागू होगा. इसमें पर्सनल लोन शामिल किया गया है. हाउसिंग लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन और गोल्ड लोन को अलग रखा गया है.
⚡️ #BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2023
🔸पर्सनल लोन अब महंगा होगा, RBI ने रिस्क वेटेज बढ़ाया
🔸रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन पर रिस्क वेटेज 0.25% बढ़ाया
🔸बैंकों को पर्सनल लोन पर रिस्क 1% के मुकाबले 1.25% हुआ #PersonalLoan #RBI #ReserveBank @Ektaexplores pic.twitter.com/uxDcT0w1RH
NBFCs के लिए रिस्क वेट
NBFCs को लेकर जो नियम जारी किया गया है उसके मुताबिक, कंज्यूमर क्रेडिट के लिए रिस्क वेटेज 100% होता है. अब इसे बढ़ाकर 125% कर दिया गया है. यह नए और पुराने, दोनों तरह के लोन पर लागू होगा. इसमें सभी तरह का रीटेल लोन शामिल होगा. हालांकि, हाउसिंग लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन, गोल्ड लोन को अलग रखा गया है. इसमें माइक्रो फाइनेंस लोन और सेल्फ हेल्प ग्रुप को बांटने वाले लोन को भी अलग रखा गया है.
Credit card एक्सपोजर को लेकर रिस्क वेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Credit card को लेकर शेड्यूल कमर्शियल बैंकों का रिस्क वेटेज 125% और NBFCs का 100% है. इसे बढ़ाकर अब 150% और 125% कर दिया गया है.
06:15 PM IST