एसिडिटी से जुड़ी शिकायत के चलते बीती रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि दास अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दास को सोमवार रात एसिडिटी से जुड़ी समस्या होने के बाद निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने दिन में अपने स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि आरबीआई गवर्नर की सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. 

दास का आरबीआई गवर्नर के तौर पर मौजूदा कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है. उन्होंने 12 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए आरबीआई के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उन्हें 2021 में तीन साल का एक और कार्यकाल विस्तार दिया गया था. 

वित्त मंत्रालय में राजस्व और आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव दास ने अपने 38 वर्षों से अधिक के अनुभव में केंद्र और राज्य सरकारों में वित्त, कराधान, उद्योग और बुनियादी ढांचा विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी दास मई, 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे.