Fino Payments Banks service: फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अच्छी खबर मिली है. फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) अब मनी ट्रांसफर सर्विस स्कीम (एमटीएसएस) के तहत अंतरराष्ट्रीय रेमटेंस कारोबार कर सकता है. इस काम के लिए बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बैंक के अकाउंटहोल्डर्स के खाते में अब विदेश से भेजी गई (रेमिटेंस) रकम भी जमा हो सकेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से इस पेमेंट्स बैंक को अंतरराष्ट्रीय धन अंतरण सेवा की मंजूरी देने के बाद इसका रास्ता साफ हो गया है. फिनो बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि धन अंतरण सेवा योजना (एमटीएसएस) के तहत आरबीआई ने उसे विदेश से प्रेषित राशि स्वीकार करने की मंजूरी दे दी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

बैंक के ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत

इसके बाद बैंक किसी विदेशी वित्तीय संस्थान के सहयोग में सीमापार धन अंतरण गतिविधियां कर पाएगा. फिनो बैंक ने कहा कि उसके ग्राहकों का एक हिस्सा दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों के परिवार से संबंधित है. इस स्थिति में यह सेवा शुरू होने से इन ग्राहकों को विदेश से भेजी गई रकम पाने में सहूलियत होगी. भारतीय रि‍ज़र्व बैंक के इस फैसले से बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

मोबाइल ऐप पर भी यह सुविधा लाने की कोशिश में बैंक

फिनो पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष आहूजा ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से विदेश से भेजी गई रकम पाने की सुविधा दे पाएंगे. हम इस सुविधा को अपने मोबाइल ऐप पर भी लेकर आने की कोशिश करेंगे. आहूजा ने कहा कि गुजरात, पंजाब, केरल, उत्तर प्रदेश एवं बिहार जैसे राज्यों में इस सेवा का बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में अपनी बढ़ी मौजूदगी के दम पर फिनो बैंक अधिक लोगों को आकर्षित कर पाएगा.