बंद हो गया ये को-ऑपरेटिव बैंक, RBI ने कैंसिल कर दिया लाइसेंस, जानिए अब ग्राहकों के पैसे का क्या होगा?
RBI ने गुरुवार को सोलापुर (महाराष्ट्र) स्थित द लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Laxmi Co-operative Bank Limited) का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को एक को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. RBI ने बताया कि उसने सोलापुर (महाराष्ट्र) स्थित द लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Laxmi Co-operative Bank Limited) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने बताया कि को-ऑपरेटिव बैंक के पास पूंजी और कमाई की संभावना नहीं बची है. RBI ने बताया कि लक्ष्मी सहकारी बैंक गुरुवार (22 सितंबर, 2022) को कारोबार बंद होने के बाद अपना कारोबार बंद कर देगा.
क्यो कैंसिल हुआ बैंक का लाइसेंस
केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार, सहकारी बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 (Banking Regulation Act, 1949) की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहा है और इसे जारी रखना इसके जमाकर्ताओं के हितों के प्रतिकूल है.
RBI ने कहा, "बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा."
अपने लाइसेंस को रद्द करने के परिणामस्वरूप, बैंक को 'बैंकिंग' का व्यवसाय करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें अन्य बातों के अलावा, जमा की स्वीकृति और जमा राशि का पुनर्भुगतान शामिल है.
ग्राहकों के पैसे का क्या होगा
RBI ने एक बयान में कहा कि सहकारी बैंक द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, 99 प्रतिशत से अधिक जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं. 13 सितंबर, 2022 तक, DICGC ने कुल बीमित जमा राशि का 193.68 करोड़ रुपये पहले ही भुगतान कर दिया है.
5 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे कस्टमर्स
RBI ने बताया कि सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र से भी बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है. बैंक के बंद होने पर ग्राहक DICGC से अपनी जमा राशि की 5 लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा.