भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार 16 दिसम्बर से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा को  24 घंटे और सातों दिन के लिए शुरू कर दिया है. अब आप सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे सिर्फ एक क्लिक से पैसा ट्रांस्फर कर सकेंगे. इस सुविधा के लिए आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अगस्त क्रेडिट पॉलिसी में NEFT को 24 घंटे शुरू करने का ऐलान किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

रविवार को भी काम करेगा सिस्टम

मौजूदा नियमों के मुताबिक, NEFT से एक बार में 50,000 रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. खास मामलों में बैंक इस लिमिट को बढ़ा भी सकते हैं. बैंकों में यह सर्विस फिलहाल सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक काम करती है. शनिवार के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच NEFT काम करता है. लेकिन, रविवार को छुट्टी होती है. लेकिन, नए नियम लागू होने पर इसकी समय सीमा खत्म होगी और 7 दिन यह सिस्टम एक्टिव रहेगा.

 

02 घंटे में खाते में पहुंच जाएगा पैसा

NEFT हमेशा की तरह 2 घंटे के अंदर अकाउंट में पहुंच जाएगा. अगर किसी वजह से पैसा रिटर्न होना होगा तो रिटर्न भी इसी वक्त में हो जाएगा. आरबीआई ने इसके लिए बैंकों को विशेष निर्देश दिए हैं. आधे घंटे के 4 बैच हमेशा रहेगा उस हिसाब से काम करना होगा. पहला बैच 15 दिसंबर की रात यानी 16 दिसंबर मध्य रात्रि 12:30 AM पर शुरू होगा. अगली रात 12:00 बजे तक खत्म होगा. NEFT छुट्टी के दिन भी काम करेगा चाहे किसी भी तरह की छुट्टी हो. काम के नॉर्मल घंटों के बाद में NEFT स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग मोड पर काम करेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

फंड ट्रांसफर करने पर नहीं देना होगा कोई चार्ज

पहले बैंक NEFT के लिए चार्ज वसूलते थे. लेकिन, आरबीआई ने इसी साल अगस्त महीने की अपनी क्रेडिट पॉलिसी में एनईएफटी पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया था. एनईएफटी पर हर एक लेनदेन पर 2.50 रुपए से लेकर 25 रुपए का चार्ज वसूला जाता है. आरबीआई के डायरेक्शन के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने NEFT पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है.