Punjab national bank Reduces Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने अकाउंट होल्डरों के लिए नया बदलाव लेकर आया है. Punjab National Bank ने 1 दिसंबर से सेविंग अकाउंट (Savings Acount) के इंट्रस्ट रेट को कम करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी बैंक ने अपनी ऑफिशियल साइट पर दी है. बैंक ने बताया कि 1 दिसंबर से सेविंग्स अकाउंट में इंट्रस्ट रेट पर कटौती की जाएगी.

जानें नया इंट्रस्ट रेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसरा, सेविंग्स अकाउंट पर सालाना इंट्रस्ट रेट 2.90 परसेंट से घटाकर 2.80 परसेंट करने का फैसला किया गया है. इस नए फैसले से नए-पुराने दोनों ग्राहकों कि जेब और जिंदगी पर असर पड़ेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इंट्रस्ट पाने के लिए कितना होना चाहिए बैलेंस

PNB के अनुसार, अगले महीने की पहली तारीख से सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए इंट्रस्ट रेट 2.80 परसेंट सालाना होगी. वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए इंट्रस्ट रेट 2.85 परसेंट सालाना होगी.

पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. नंबर वन पर आता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया. SBI अपने ग्राहकों को सालाना इंट्रस्ट 2.70 देता है. इसके अलावा Kotak Mahindra Bank और इंडसइंड बैंक 4-6 परसेंट तक का इंट्रस्ट रेट देता है.

सरकारी बैंकों के इंट्रस्ट रेट्स

  • IDBI Bank – 3 से 3.25 परसेंट
  • Canara Bank – 2.90 परसेंट से 3.20 परसेंट
  • Bank Of Baroda – 2.75 परसेंट से 3.20 परसेंट
  • Punjab And Sindh Bank – 3.10 परसेंट इंट्रेस्ट मिल रहा है

प्राइवेट बैंकों के इंट्रस्ट रेट्स

  • Private Bank दे रहे 3 से 5 परसेंट इंट्रेस्ट
  • HDFC Bank – 3 से 3.5 परसेंट
  • ICICI Bank – 3 से 3.5 परसेंट
  • Kotak Mahindra Bank– 3.5 परसेंट
  • IndusInd Bank – 4 से 5 परसेंट