अगर आप सुरक्षित निवेश पसंद करते हैं और बंपर रिटर्न चाहते हैं, तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) में एक खास स्‍कीम का ऑप्‍शन मौजूद है. खास बात ये है कि इस स्‍कीम में आपको अपना पैसा बहुत ज्‍यादा लंबे समय के लिए निवेश नहीं करना पड़ेगा, लेकिन कम समय में भी आपको अच्‍छा खासा मुनाफा मिलेगा. हम बात कर रहे हैं PNB की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम की, जिस पर हाल ही में पीएनबी ने ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं. नई ब्‍याज दरें 8 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ब्‍याज को 80bps यानी 0.80% बढ़ाया गया है. बढ़ी हुई ब्‍याज दरों के साथ अब इस FD पर सामान्‍य लोगों, सीनियर सिटीजंस और और सुपर सीनियर सिटीजंस, सभी को बढ़ी हुई ब्‍याज दरों का फायदा मिलेगा. ऐसे में अब इस एफडी पर 7.85% तक का ब्‍याज लिया जा सकता है. जानिए 1 लाख, 2 लाख और 5 लाख के निवेश पर सामान्‍य लोगों से लेकर सुप‍र सीनियर सिटीजंस तक कितना मुनाफा कमा सकते हैं.

ये हैं बढ़ी हुई ब्‍याज दरें

PNB की इस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम में सामान्‍य लोगों को 7.05% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है, जो पहले 6.25% था, वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.55% ब्‍याज मिलेगा जो पहले 6.75% था. सुपर सीनियर सिटीजंस इस पर सबसे अच्‍छा खासा ब्‍याज उठा सकते हैं. उन्‍हें अब 7.85% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा जो पहले 7.05% था. 

1 लाख रुपए के निवेश पर कितना मुनाफा

  • सामान्‍य लोग: ब्‍याज दर 7.05%, मुनाफा 6,362 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,06,362 रुपए
  • सीनियर सिटीजंन: ब्‍याज दर 7.55%, मुनाफा 6,405 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,06,405 रुपए
  • सुपर सीनियर सिटीजंस: ब्‍याज दर 7.85%, मुनाफा 6,665 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,06,665 रुपए

2 लाख रुपए के निवेश पर कितना मुनाफा

  • सामान्‍य लोग: ब्‍याज दर 7.05%, मुनाफा 12,723 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,12,723 रुपए
  • सीनियर सिटीजंन: ब्‍याज दर 7.55%, मुनाफा 12,810 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,12,810 रुपए
  • सुपर सीनियर सिटीजंस: ब्‍याज दर 7.85%, मुनाफा 13,330 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,13,330 रुपए

5 लाख रुपए के निवेश पर कितना मुनाफा

  • सामान्‍य लोग: ब्‍याज दर 7.05%, मुनाफा 31,808 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,31,808 रुपए
  • सीनियर सिटीजंन: ब्‍याज दर 7.55%, मुनाफा 32,024 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,32,024 रुपए
  • सुपर सीनियर सिटीजंस: ब्‍याज दर 7.85%, मुनाफा 33,326 रुपए = मैच्‍योरिटी के बाद की रकम 1,33,326 रुपए