सस्ते में खरीदना चाहते हैं घर तो PNB लेकर आया है शानदार ऑफर, 12 अगस्त को है नीलामी, फटाफट चेक करें डिटेल
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट (tweet) के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.
![सस्ते में खरीदना चाहते हैं घर तो PNB लेकर आया है शानदार ऑफर, 12 अगस्त को है नीलामी, फटाफट चेक करें डिटेल](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/07/10/58745-pnbauction.jpg)
E-Auction में शामिल होने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान. (फाइल फोटो)
सस्ता घर या सस्ती प्रॉपर्टी की तलाश करने वाले लोगों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एक अच्छी खबर लेकर आया है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आवासीय और कॉमर्शियल प्रापर्टी की नीलामी (Property Auction) करने जा रहा है. यह नीलामी 12 अगस्त को रखी गई है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट (tweet) के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.
प्रॉपर्टी की नीलामी से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप ibapi.in पर जाकर से ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ई-नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर नीलामी और नीलाम होने जा रही प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. पीएनबी के इस मेगा ऑक्शन में नीलामी के लिए 12885 आवासीय संपत्तियां और 2828 कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं. इसके अलावा अद्यौगिक संपत्तियां 1407, कृषि संपत्तियां 101 हैं.
Super Sale se bhi behtar Super Mega e-Auction!
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 9, 2021
Participate in PNB's Super Mega e-Auction to get reasonable prices for residential and commercial property.
To know more, visit e-Bikray Portal: https://t.co/N1l10s1hyq pic.twitter.com/iFTBPu2AMT
E-Auction में शामिल होने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) प्रापर्टी की नीलामी में शामिल होने के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. इस नीलामी में शामिल होने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से बातचीत की जा सकती है. ई-नीलामी के दिन दिए गए समय पर लॉग इन कर बोली लगाई जा सकती है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) इससे पहले भी इस तरह की नीलामी करता रहा है.
जानिए किन प्रापर्टीज की होती है नीलामी
TRENDING NOW
बता दें कि पीएनबी (PNB) आवासीय और कॉमर्शियल प्रापर्टी की नीलामी (Property Auction) करता है. प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लेने वाले लोग जब बैंक को पैसा नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर उसे नीलामी में बेचकर मुकसान पूरा किया जाता है. प्रॉपर्टी का मालिकाना हक बैंक के होने के कारण बैंक उसे नीलाम करने के लिए सक्षम माना जाता है. नीलामी से पहले बैंक पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों को इस बात की सूचना देता है.
12:40 PM IST