Post Office Savings Account : इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर घर बैठे उठाएं PPF, SSY जैसी कई सुविधाओं का फायदा
Post Office Savings Account : पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के जरिए ग्राहक अपने और थर्ड पार्टी पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बीच लेन-देन का लाभ उठा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को इंडिया पोस्ट द्वारा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं दी जाती हैं. पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा द्वारा आप अपने और थर्ड पार्टी के पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के बीच फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. यह डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट का हिस्सा है. इसके अलावा भी आपको इसके जरिए और कई तरह की अन्य सुविधाएं दी जाती हैं, जैसे की पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि अकाउंट में भी पैसे जमा कर सकते हैं. इसका लाभ उठाने से पहले जानिए कुछ जरूरी नियम.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in के मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अकाउंट होल्डर्स के पास सब पोस्ट ऑफिस CBS या हेड पोस्ट ऑफिस में वैलिड एक्टिव सिंगल या फिर ज्वाइंट B बचत खाता होना जरूरी है. ब्रांच पोस्ट ऑफिस के अकाउंट इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एलिजिबल नहीं है. इसके लिए अगर आपने पहले से KYC नहीं करवाया है तो इसके लिए जरूरी केवाईसी डाक्यूमेंट्स, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पैन देना होते हैं.
ऐसे करें इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन
1. इसके लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर 48 घंटों के भीतर आपको एक SMS अलर्ट प्राप्त होगा.
2. इसके बाद आपको डीओपी इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना है. यहां आपको होम पेज पर न्यू यूजर एक्टिवेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. अब यहां कस्टमर आईडी और अकाउंट आईडी फिल करें.
4. सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन आईडी और लेन-देन पासवर्ड सेट करें.
5. इसके बाद आपको लॉग इन कर सिक्योरिटी सवाल और जवाब के साथ पासवर्ड सेट करना होगा.