सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1,779 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज की वसूली के लिए करीब दो दर्जन NPA (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) खातों को बिक्री के लिए रखा है. बिक्री नोटिस के अनुसार, इन 24 एनपीए खातों में से ज्यादातर बड़े खाते बैंक के मुंबई, दिल्ली और कोलकाता क्षेत्र में है. दो खाते चंडीगढ़ और भोपाल क्षेत्र, जबकि एक खाता पटना क्षेत्र का है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB ने कहा कि हम इन NPA खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (ARC), बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को बेचना चाहते हैं. यह नियामकीय दिशानिर्देशों और बैंक की नीति में उल्लेखित नियमों और शर्तों के अनुरूप है. बैंक ने कहा कि केवल ई-नीलामी के माध्यम से ही बोली जमा की जा सकेगी. इन खातों के लिये बोली जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. ई-नीलामी की प्रक्रिया 21 दिसंबर को होगी.

बैंक इन 24 NPA खातों से 1,779.18 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज की वसूली करेगा. बड़े कर्जदारों में वंदना विद्युत (454.02 करोड़ रुपये) मोजर बेयर सोलर (233.06 करोड़ रुपये), डिवाइन विद्युत (132.66 करोड़ रुपये), वीजा रिसोर्सेज इंडिया लिमिटेड (115.20 करोड़ रुपये), एलाइड स्ट्रिप्स (118.81 करोड़), अर्शिया नॉर्दर्न एफटीडब्ल्यूजेड लिमिटेड (96.70 करोड़), बिड़ला सूर्या (73.58 करोड़) और ट्राइडेंट टूल्स (68.81 करोड़) शामिल हैं.