PNB कार्डलेस कैश विड्रॉल: कैसे काम करता है ये सिस्टम, अगर आपका अकाउंट है तो कैसे मिलेगा फायदा
PNB Cardless Cash Withdrawal: पीएनबी ने अपने कस्टमर्स के लिए कार्डलेस कैश निकासी सुविधा को शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही बैंक ने एक वर्चुअल डेबिट कार्ड को भी लॉन्च किया है.
PNB Cardless Cash Withdrawal: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए ट्रांजैक्शन को और सुविधाजनक और आसान बनाने के लिए कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा को पेश किया है. इसके जरिए बैंक के ग्राहक बिना अपने कार्ड का इस्तेमाल किए ATM से कैश निकाल सकेंगे. इसके साथ ही बैंक ने एक वर्चुअल डेबिट कार्ड को भी लॉन्च किया है.
पीएनबी मंगलवार को अपना 128वां स्थापना दिवस मना रहा था, जहां बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए सुरक्षित बैंकिंग ट्रांजैक्शन देने के लिए PNB One मोबाइल ऐप पर कुछ और चुनिंदा डिजिटल सर्विस की एक नई सीरीज को लॉन्च किया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पीएनबी के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा कि फाइनेंशिय सेक्टर में रिकवरी के मजबूत रास्ते पर, PNB में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है. इसके साथ, पीएनबी ने कई नई सुविधओं को पेश करके डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से परिभाषित किया है.
कैसे होती है एटीएम के जरिए कार्ड-लेस नकद निकासी
ATM के जरिए कार्ड-लेस नकद निकासी देश के कुछ बैंकों द्वारा ऑन-अस बेसिस पर (अपने ग्राहकों के लिए अपने ATM पर) ट्रांजैक्शन का एक तरीका है. ATM से ऐसे ट्रांजैक्शन का निपटान करते समय यूनिफाइट पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल किया जाता है. बिना कार्ड के ATM से नकद निकासी करने पर स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग या डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी फ्रॉड की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.
RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी बैठक में किया था ऐलान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस वित्त वर्ष की अपनी पहली MPC मीट बैठक में सभी बैंकों के लिए कार्डलेस कैश निकासी सुविधा को लाने की बात कही थी. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई देश के सभी बैंकों के एटीएम से कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा देने के प्रस्ताव पर काम कर रही है.