आए दिन ATM के जरिए ठगी किए जाने के मामले सामने आते हैं. कुछ मामलों में ग्राहक को पता भी नहीं चल पाता कि उसने क्या गलती की जिसकी वजह से उसके साथ ठगी हो गई. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ने ATM के इस्तेमाल के कुछ टिप्स बताए हैं जिनका ध्यान रखने पर आपके साथ ठगी नहीं हो सकेगी.

PNB ने शुरू किया ये अभियान
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों को जागरूक करने के लिए पाठशाला नाम से अभियान चला रहा है. इसके तहत ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग कैसें करें इसके बारे में बताया जा रहा है. इस अभियान के तहत PNB ने ट्वीट कर एटीएम का सुरक्षित प्रयोग करने की टिप्स बताई है.
 
 
ठगी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
  • अपना ATM PIN कहीं पर भी न लिखें
  • अपना ATM PIN या ATM कार्ड किसी को भी इस्तेमाल करने के लिए न दें
  • ATM मशीन से पैसे निकालनें के लिए किसी अजनबी की मदद न लें
  • एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपना ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद ट्रांजेक्शन खत्म करने के लिए कैंसिल बटन जरूर दबाएं

 

  • ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद एटीएम मशीन पर अपनी स्टेटमेंट स्लिप न छोडें, उसे साथ ले जाएं और ध्यान से कार्ड भी एटीएम में न छोड़ें
  • अपनी ट्रांजेक्शन स्लिप को देखने के बाद तुरंत उसे नष्ट कर दखें, ये स्लिप किसी अजनबी के हाथ लगती है तो इसमें मौजूद जानकारी का गलत इस्तेमाल हो सकता है.