PMC के खाता धारकों को बड़ी राहत, 78 फीसदी ग्राहक निकाल सकेंगे पूरा पैसा
PMC Bank (पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक ) ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब बैंक के लगभग 78 फीसदी ग्राहक अपनी पूरी जमापूंजी बैंक से निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें अनुमति दी जा चुकी है.
PMC Bank के ग्राहकों को बड़ी राहत (फाइल फोटो)
PMC Bank के ग्राहकों को बड़ी राहत (फाइल फोटो)
PMC Bank (पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक ) ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब बैंक के लगभग 78 फीसदी ग्राहक अपनी पूरी जमापूंजी बैंक से निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें अनुमति दी जा चुकी है. ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी. हालांकि बैंक से कैश निकालनें के लिए अभी भी 50 हजार रुपये की सीमा रखी गई है.
छोटे खाता धारकों को पहले मिलेगा पैसा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि सबसे पहले प्रयास किया जा रहा है कि जो छोटे जमाकर्ता हैं उन्हें उनका पूरा पैसा दिलाया जा सके. इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि बैंक के प्रमोटर्स की प्रापर्टी पर भी RBI और ED की नजर है. जरूरत पड़ने पर बैंक के जमाकर्ताओं को ये प्रापर्टी बेच कर उनके पैसे लौटाए जाएंगे.
इनको मिलेगा लाभ
वित्त मंत्री के मुताबिक पीएमसी बैंक (PMC Bank) के ग्राहक फिलहाल साधारण हालात में 50,000 रुपये तक निकाल सकते है. लेकिन लगभग 78% ग्राहकों को इस सीलिंग से फायदा मिलेगा. उनका बैंक में जमा पैसा 50,000 से कम ही है.
इन कामों के लिए निकाल सकते हैं एक लाख रुपये
विवाह कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों, शिक्षा की जरूरतों के लिए PMC Bank में खाता रखने वाले लोग RBI की विशेष परिस्थितियों वाले प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए एक लाख रुपये तक पैसे निकाल सकते हैं. वित्त मंत्री ने पिनाकी मिश्रा के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पीएमसी बैंक का मामला बहुत संवेदनशील है. RBI के बेहतर समन्वय से इस मामले में सरकार कदम उठा रही है. इस मामले में सभी छोटे जमाकर्ताओं का ध्यान रखा जा रहा है.
विवाह कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों, शिक्षा की जरूरतों के लिए PMC Bank में खाता रखने वाले लोग RBI की विशेष परिस्थितियों वाले प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए एक लाख रुपये तक पैसे निकाल सकते हैं. वित्त मंत्री ने पिनाकी मिश्रा के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पीएमसी बैंक का मामला बहुत संवेदनशील है. RBI के बेहतर समन्वय से इस मामले में सरकार कदम उठा रही है. इस मामले में सभी छोटे जमाकर्ताओं का ध्यान रखा जा रहा है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Dec 03, 2019
02:29 PM IST
02:29 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़