PM Jandhan Account: मोदी सरकार की तरफ से जारी जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) बड़े ही काम की योजना है. इसकी शुरुआत साल 2014 में की गई थी, जिससे गरीबों तक बैंकिंग सुविधाओं (Banking services) का फायदा पहुंचाया जाता है. ये योजना फायदेमंद तो है कि साथ हीस इस गरीबों को कई सुविधाओं का फायदा मिलता है. कोई भी गरीब इस योजना के तहत अपना इसमें अकाउंट खुलवा सकता है. अब तक कुल मिलाकर 46.95 करोड़ लोग  इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा चुके हैं. अगर आप भी इस योजना में अकाउंट ओपन कराकर 1.30 लाख रुपए तक का फायदा लेना चाहते हैं, तो जल्द खुलवाएं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस. 

क्या मिलता है फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना के तहत अकाउंट होल्डर्स को 2 तरह के इंश्योरेंस की सुविधा प्राप्त होती है. इसमें पहला दुर्घटना बीमा यानी एक्सीडेंट इंश्योरेंस (accident insurance) है और दूसरा जनरल इंश्योरेंस (general insurance) है. अकाउंटहोल्डर्स को इसके जरिए 1,00,000 रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाता है. साथ में 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. इस तरह आपको पूरे 1.30 लाख रुपए का फायदा मिलता है. बता दें अगर किसी स्थिती में अकाउंटहोल्डर का एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसे 30,000 रुपए दिए जाते हैं. अगर हादसे में अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को एक लाख रुपए दिए जाते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Jandhan अकाउंट के क्या है फायदे

अगर आप जन धन अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको कई अधिक फायदे मिलते हैं. इसमें आप जो अमाउंट डिपॉजिट कराते हैं, उस पर इंट्रस्ट मिलता है. साथ में 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. इसकी खास बात ये है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं है. साथ ही 10 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. कैश निकालने और शॉपिंग के लिए Rupay Card भी मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को जनरल इंश्योरेंस का भी बेनिफिट मिलता है. यह अकाउंट जीरो बैलेंस के साथ खुलवाया जा सकता है.

कौन खुलवा सकता है अकाउंट

  • अगर आप भारतीय नागरिक हैं, तो इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. 
  • अकाउंट खुलवाने के लिए 10 साल की मैक्सीमम एज लिमिट तक की गई है. 
  • इसका मतलब 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी बैंक में जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकता है.
  • साथ ही बैंक में जिस पर्सन का अकाउंट हो, उसके जरिए भी अपना इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकता है.
  • इसका मकसद हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना है.
  • इस सुविधा का फायदा 18 से 65 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है.

जन धन अकाउंट कैसे खोले?

  • यह खाता किसी भी बैंक ब्रांच अथवा बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है.
  • PM जनधन योजना के तहत ये अकाउंट सरकारी बैंकों में ज्यादा खोला जाता है. 
  • लेकिन आप किसी भी प्राइवेट बैंक में अपना जन धन अकाउंट खोल सकते हैं. 
  • इतना ही नहीं अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे भी जन धन खाते में भी कन्वर्ट करा सकते हैं.
  • आपको एक फॉर्म लेना होगा और उसके बाद अपनी सभी डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता और सभी जानकारी भरनी होगी.