PM Jan-Dhan Yojana: 2 लाख का एक्सीडेंटल कवर देने वाली है सरकार की ये स्कीम, 9 साल में कितनी रही कामयाब?
PM Jan-Dhan Yojana के तहत आज तक देश में करीब 49.49 करोड़ जन धन अकाउंट खोले गए हैं. उन खातों में लगभग 2,00,958 करोड़ रूपये जमा है. इन खाताधारकों को RuPay कार्ड भी जारी किए गए हैं, इनकी संख्या 33.75 करोड़ है.
PM Jan-Dhan Yojana: बैंकिंग की पहुंच देश में दूर-दराज इलाकों में हो, हर किसी के पास बैंक अकाउंट हो, सरकार की योजनाओं का लोगों को सीधा फायदा मिले, इस लक्ष्य के साथ मोदी सरकार नौ साल पहले प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की थी. बीते नौ सालों में ये योजना काफी विस्तृत हो चुकी है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक आर्थिक मदद पहुंचाने, बीमा और पेंशन, लोन, निवेश से जुड़े दूसरे वित्तीय उत्पादों को पहुंचाने के लिए जन-धन योजना की शुरुआत की गई थी, आंकडे़ इस योजना पर क्या कहते हैं?
जन-धन योजना का स्टेटस
इस योजना के तहत आज तक देश में करीब 49.49 करोड़ जन धन अकाउंट खोले गए हैं. उन खातों में लगभग 2,00,958 करोड़ रूपये जमा है. इतना ही नहीं इन खाताधारकों को RuPay कार्ड भी जारी किए गए हैं. जारी किए गए रूपे कार्ड की संख्या 33.75 करोड़ है. 27.49 करोड़ महिला खाताधारकों की संख्या हैं.
5 किमी के भीतर दी जा रही बैंकिंग सेवाएं
वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैंक ग्राहकों को नकदी जमा, नकद निकासी, इंट्राबैंक या इंटरबैंक फंड ट्रांसफर, बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट इत्यादि जैसी बुनियादी बैंकिंग सेवाओं की अंतिम मील डिलिवरी बैंकिंग आउटलेट के माध्यम से प्रदान की जा रही है. सरकार सभी गांवों के 5 किमी के भीतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंकिंग आउटलेट (बैंक शाखा/व्यवसाय संवाददाता/भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) शाखा) की उपलब्धता की निगरानी कर रही है. इसी के तहत 6,01,328 मैप किए गए गांवों में से 99.63% गांव 1.71 लाख शाखाओं, 7.70 लाख बीसी और 1.44 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से बैंकिंग आउटलेट द्वारा कवर किए गए हैं.
योजना की मुख्य विशेषताएं
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
--"प्रत्येक असंबद्ध वयस्क" के लिए एक बुनियादी बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता.
--10,000 रुपये की ओडी सीमा
--2 लाख रुपये के इनबिल्ट दुर्घटना बीमा कवर के साथ मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड (28.08.2018 से पहले खोले गए खातों के लिए 1 लाख रुपये).
प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) अगस्त 2014 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बैंक रहित प्रत्येक परिवार के लिए शून्य बैलेंस बैंक खाता खोलकर सार्वभौमिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना था, जो बैंकिंग सुविधा रहित, असुरक्षित को सुरक्षित करने और वित्त पोषण के मार्गदर्शक सिद्धांतों पर आधारित था.
(रिपोर्ट: PBNS)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:56 PM IST