PIB Fact Check: PAN नंबर नहीं किया अपडेट तो SBI क्लोज कर देगा आपका अकाउंट? यकीन करने से पहले जान लें सच
बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड आए दिन देखने में आते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं ने कई रोजमर्रा के काम आसान कर दिए हैं. लेकिन ऐसे में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ जाती है.
आज सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं. इससे ग्राहकों को हर छोटे काम के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते. कई छोटे-मोटे और बड़े काम घर बैठे ही आसानी से हो जाते हैं. बैंक इसके लिए ग्राहकों को मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग, sms बैंकिंग जैसी कई सुविधाएं देते हैं. जिसके जरिए फिंगरटिप्स पर सब कुछ अवैलेबल है. लेकिन जब सभी काम फिंगरटिप्स पर करने की आदत हो जाए तो ऐसे में चूक होने के चांस भी बढ़ जाते हैं. एक गलत क्लिक और आपके बैंक में पड़ी आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटेरे उड़ा ले जा सकते हैं. बैंकिंग से जुड़े कई फ्रॉड आए दिन देखने में आते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मैसेज काफी कस्टमर्स को रिसीव हुआ है.
क्या कहता है मैसेज?
मैसेज में कहा गया है कि अगर sbi कस्टमर्स ने अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो उनका SBI YONO अकाउंट आज ही बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद ये मैसेज कस्टमर्स को नीचे दिए गए फर्जी लिंक पर क्लिक कर पैन कार्ड अपडेट करने का कहता है.
कैसे करें फेक मैसेज की पहचान
बैंक से जुड़े नकली और फ्रॉड मैसेज की सबसे आसान पहचान ये है कि बैंक कभी भी अपने कस्टमर्स को मैसेज और कॉल के जरिए उनकी निजी जानकारी साझा करने के लिए कभी नहीं कहता है. इस तरह के मैसेज आते ही आप सतर्क हो जाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सरकार ने किया साफ
सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ये साफ किया कि ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है और इस तरह का कोई मैसेज sbi आपको नहीं भेजता. कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. मैसेज या फिर कॉल पर बैंक अधिकारी होने का दावा कर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगने वाले लोग पूरी तरह फर्जी हैं. इस तरह के कॉल्स और मैसेज की शिकायत फौरन report.phishing@sbi.co.in पर करें या फिर 1930 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें.