Pib Fact Check Lottery Fraud Alert: देश में इन दिनों फर्जी कॉल, फेक अकाउंट और फेक ब्रांड से काफी परेशान हैं. दरअसल कई हैकर्स हैं, जो लोगों के साथ लॉटरी से संबंधित फ्रॉड (Lottery Fraud) कर रहे हैं. हैकर्स लोगों के फोन पर उन्हें मैसेज कर लॉटरी जीतने का झांसा देते हैं. इसमें वो लोगों के सामने पॉपुलर ब्रांड्स के नाम लेते हैं, ताकि वो जाल में फंस जाएं. दरअसल हाल ही में सरकार की तरफ से कुछ ऐसी नकली लॉटरी योजनाएं भारत सरकार (Indian Government) के नाम से की जा रही है. यह अवैध रूप से लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए उपयोग कर रही हैं कि वे प्रामाणिक हैं. इसे देखते हुए सरकार ने हाल ही में एक ऑनलाइन एडवाइजरी में नागरिकों को ऐसी योजनाओं से सावधान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सरकार (Indian Government) के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ऑफिशियली फैक्ट चेक हैंडल से जारी एडवाइजरी में लिखा, 'क्या आपको भी लॉटरी से संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं? लॉटरी से संबंधित ऐसे फर्जी मैसेज, कॉल और ईमेल से सावधान रहें. ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लॉटरी घोटाले से सतर्क रहें

पीआईबी ने लोगों को इस तरह के स्कैम के लालच में आकर अपने पर्सनल या बैंकिंग डिटेल साझा नहीं करने की सलाह दी.' बता दें PIB Fact Check  ने सभी नागरिकों को सतर्क करने के लिए धोखाधड़ी के खिलाफ मदद के रूप में FacTree बनाया है. इस ट्री में PIB ने अपने नागरिकों को हैकर्स से बचाव कपने की ट्रिक्स दी हैं.

#PIBFacTree में खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं

  • भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाए जा रहे हैं. 
  • धोखेबाजों के द्वारा ऐसे किसी लॉटरी जीतने का फोन कॉल/ई-मेल/संदेश आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं. 
  • अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल आदि साझा ना करें. 
  • स्पैम या अनचाहे मेल को तुरंत डिलीट कर दें.