यूं तो सरकार द्वारा आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनकी जानकारी सरकार अपने पोर्टल पर देती है. लेकिन अब ठग भी कई तरीकों से आम जनता को निशाना बनाने लगे हैं. फ्रॉड और ठगी के नए तरीके इजात किए जा रहे हैं. खासतौर पर इस साजिश का निशाना ऐसे लोग बनते हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी जानकारी नहीं है. और वो नकली और असली पोर्टल, वेबसाइट या फिर मैसेज में फर्क नहीं समझ पाते. हालांकि अब ठगी के तरीके इतने एडवांस हो चले हैं कि कोई भी साधारण इंसान शायद असली और नकली में फर्क न कर पाए. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब सरकार की असली वेबसाइट से हूबहु मिलती हुई एक वेबसाइट बनाई गई. और क्लेम किया गया कि सरकार द्वारा यहां सबको जॉब्स दी जा रही हैं. ये वेबसाइट समग्र शिक्षा अभियान के नाम से बनाई गई है. ये नकली वेबसाइट का डोमेन “samagrashiksha.org” था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहती है वेबसाइट 

वेबसाइट का होम पेज इंटरफेस सरकार की वेबसाइट से पूरी तरह मिलता-जुलता था. इस वेबसाइट में कई योजनाओं की जानकारी देते हुए कई नकली दावे भी किए जा रहे थे. यहां दावा किया जा रहा था कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत लोगों को फ्री में नौकरियां दी जा रही हैं.

सरकार ने किया साफ 

सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ये साफ किया कि ये वेबसाइट सरकार से जुड़ी हुई नहीं है और पूरी तरह फेक है. यहां किया जाने वाला नौकरियों का दावा पूरी तरह फर्जी है. और इस तरह की वेबसाइट पर भरोसा न किया जाए. आधिकारिक वेबसाइट की लिंक https://samagra.education.gov.in है. इसके अलावा इस अभियान से जुड़ी बाकि वेबसाइट फेक हो सकती हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

कैसे फैलाते हैं जाल 

ठग और साइबर क्रिमिनल प्रोफेशनल डेवलपर्स की मदद से असली वेबसाइट का क्लोन बनाते हैं. बस फर्क इतना होता है कि यहां दी जाने वाली जानकारी इतनी लुभावनी रखी जाती है कि लोग उस का हिस्सा बनना चाहें. लेकिन असल में ये पूरी तरह फेक होती है. एक बार लोग इन योजनाओं पर क्लिक कर प्रोसीड कर देते हैं तो यूजर इनफॉर्मेशन तो चुराई ही जाती है साथ ही प्रोसेसिंग फीस के नाम पर आपके अकाउंट से पैसा भी चोरी होता है. अब आप पैसा वापिस लाने के लिए कुछ नहीं कर पाते क्योंकि असल में ये वेबसाइट का कोई अस्तित्व ही नहीं होता. इसलिए किसी भी वेबसाइट पर अपनी जानकारी दर्ज करने और पेमेंट करने से पहले पोर्टल की जांच जरूर करें. सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही ऐसा करें जानकारी न होने पर ऑफलाइन ऑफिस विजिट करें.