SBI क्रेडिट कार्ड लेने पर दे रहा है 6500 रुपये तक का ई-वाउचर, ऐसे ले सकते हैं फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 18, 2020 02:43 PM IST
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं तो आप क्रेडिट कार्ड पर ई-वाउचर पा सकते हैं. एसबीआई अपने योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप पर यह ऑफर लेकर आया है. अगर आप एससबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो एसबीआई के जरिये क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 6500 रुपये तक के वैल्यू का ई-वाउचर मिल सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना काफी आसान है. एसबीआई ने ट्विटर हैंडल पर इस ऑफर की जानकारी दी है. (फोटो - एसबीआई ट्विटर हैंडल)
1/5
योनो एसबीआई ऐप
2/5
होम पेज पर Cards में जाएं
TRENDING NOW
3/5
तीन कार्ड के ऑप्शन हैं
4/5