इस खास अकाउंट पर यूनियन बैंक दे रहा ₹1 करोड़ का फायदा, डेली ₹1 लाख कैश विड्रॉल के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jan 09, 2023 04:48 PM IST
Super Salary Account: नौकरी करने वालों को कंपनियां एक खास अकाउंट देती है, जिसे सैलरी अकाउंट (Salary Account) कहा जाता है. यह रेगुलर बैंक अकाउंट से अलग होता है क्योंकि इस अकाउंट में कई फायदे मिलते हैं. सैलरी अकाउंट पर प्रत्येक बैंक अलग-अलग बेनिफिट्स देते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने नौकरीपेशा लोगों के लिए यूनियन सुपर सैलरी अकाउंट (Union Super Salary Account) पेश किया है.
1/4
USSA खोलने की शर्तें
Union Super Salary Account कोई भी कर्मचारी तीन आसान शर्तों को पूरा कर USSA खोल सकता है. वह किसी ऐसी कंपनी का कर्मचारी हो जहां कम से कम 10 कर्मचारी काम करते हों. शुरुआत में कम से कम 10 कर्मचारियों का खाता खोलना चाहिए. कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी का औसत मासिक वेतन 10,000 रुपये कम न हो. इन तीनों शर्तों को पूरा करने वाले कर्मचारी USSA खाता खोल सकते हैं.
2/4
खाता एक, फायदे अनके
यूनियन सुपर सैलरी अकाउंट में खाताधाकर को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. अकाउंट होल्डर्स को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर एक्सीडेंट कवर मिलता है. इसके साथ ही सालाना 15,000 रुपये तक फ्री हॉस्पिटल कैश की सुविधा मिलती है. वहीं 2 लाख रुपये तक टेम्पररी ओवरड्राफ्ट, क्रेडिट फैसिलिटी में कंसेशन और लॉकर रेंट की सुविधा मिलेगी.
TRENDING NOW
3/4
ATM कैश विड्रॉल लिमिट
4/4