इस सरकारी बैंक से लिया है Home loan तो बढ़ जाएगी EMI, बेहतर सिबिल स्कोर वालों को मिलेगी राहत, जानें कैसे?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 12, 2022 06:56 PM IST
Home Loan Interest Rate Hike: अगर आपने सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) से होम लोन (Home Loan) लिया है तो अब आपकी जेब पर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ जाएगा. हालांकि, बेहतर सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों पर इसका असर कम होगा.
1/4
MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा
सरकारी बैंक Union Bank of India ने सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई दरें 11 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. MCLR बेंचमार्क 7.50% से 8.60% तक होगा. बता दें कि ब्याज दरें 10 जनवरी, 2023 तक जारी रहेंगी. साथ ही, बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दरों को संशोधित किया है जो रेपो दर से जुड़ी हैं.
2/4
चेक करें रेट्स
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 3 साल के लिए MCLR रेट 8.60%, जबकि 2 वर्ष और 1 वर्ष के सभी टेन्योर के लिए MCLR क्रमश: 8.45% और 8.25% होगा. सरकारी बैंक के 6 महीने के टेन्योर के लिए MCLRC 8.05%, जबकि 3 महीने के लिए 7.85%, एक महीने के लिए 7.65% और ओवरनाइट के लिए 7.50% होगा. इसके अलावा, 11 दिसंबर से एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट 9.05% रहेगा.
TRENDING NOW
3/4