Home Loan Interest Rate Hike: अगर आपने सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) से होम लोन (Home Loan) लिया है तो अब आपकी जेब पर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ जाएगा. हालांकि, बेहतर सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों पर इसका असर कम होगा.
1/4
MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा
सरकारी बैंक Union Bank of India ने सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई दरें 11 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. MCLR बेंचमार्क 7.50% से 8.60% तक होगा. बता दें कि ब्याज दरें 10 जनवरी, 2023 तक जारी रहेंगी. साथ ही, बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दरों को संशोधित किया है जो रेपो दर से जुड़ी हैं.
2/4
चेक करें रेट्स
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 3 साल के लिए MCLR रेट 8.60%, जबकि 2 वर्ष और 1 वर्ष के सभी टेन्योर के लिए MCLR क्रमश: 8.45% और 8.25% होगा. सरकारी बैंक के 6 महीने के टेन्योर के लिए MCLRC 8.05%, जबकि 3 महीने के लिए 7.85%, एक महीने के लिए 7.65% और ओवरनाइट के लिए 7.50% होगा. इसके अलावा, 11 दिसंबर से एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट 9.05% रहेगा.
इसके अलावा, आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर निर्भर करेगा कि आप अपने होम लोन (Hone Loan EMI) पर कितनी ईएमआई चुकाएंगे. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, होम लोन की दरें उतनी ही कम होंगी. होम लोन पर, यूनियन बैंक ने कहा कि ब्याज की अप्रूव्ड रेट सभी नए यूनियन होम (Union Home) और यूनियन होम लोन (Union Awas loan) ग्राहकों के लिए प्रभावी होगी (अन्य बेंचमार्क से स्विचओवर सहित जैसे MCLR / Base Rate / BPLR से EBLR).
4/4
30 लाख रुपये तक होम लोन
अगर आपने 30 लाख रुपये तक होम लोन लेने वाले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक है तो लोन की दर 8.60% होगी. यह सैलरीड और नॉन-सैलरीड पुरुष और महिला ग्राहकों पर लागू होगा. जबकि 750 से 799 क्रेडिट स्कोर वालों के लिए ब्याज दर 8.70% होगी.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.