Credit Card एप्लीकेशन Reject होने से तंग आ चुके हैं? ये हैं वो 7 कारण, जो बैंक को कार्ड देने से रोक देते हैं
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Oct 29, 2024 11:30 AM IST
कई बार आप क्रेडिट कार्ड (Credit card) के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन आपको कार्ड नहीं मिलता. ऐसे में अक्सर ये सवाल परेशान करता होगा कि आखिर बार-बार अप्लाई करने पर भी क्रेडिट कार्ड (Credit card) क्यों नहीं मिला? दरअसल, बैंक कोई क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन (Credit card application) स्वीकार करने या न करने से पहले कई बातों पर ध्यान देता है. ऐसे कई कारण हैं जिसके चलते क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है.
1/7
जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने पर
2/7
क्रेडिट स्कोर देता है धोखा
TRENDING NOW
3/7
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड
4/7
नो-फ्रिल्स कार्ड यूज करें
पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो बेसिक, बिना कोई सालाना फीस वाले कार्ड से शुरुआत करें. इन कार्ड्स को नो फ्रिल्स कार्ड कहते हैं. ये कम खर्च लिमिट वाले कार्ड होते हैं. शुरुआत में ही ज्यादा लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के चक्कर में एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है. पहले कार्ड से अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं. इससे बाद प्रीमियम कार्ड लेने के लिए अप्लाई करें.
5/7
बार-बार अप्लाई करें
6/7