Special FDs: सीनियर सिटीजन को मिल रहा 8.60% तक का ब्याज, ये 5 बैंक दे रहे फायदा, 31 मार्च तक है मौका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 13, 2023 04:04 PM IST
Special FDs: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र के अलग-अलग बैंक होम लोन की दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके अलावा बैंक, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर को भी बढ़ा रहे हैं. लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जिन्होंने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम (Special FDs) शुरू की थी, जो महीने या साल के हिसाब से नहीं बल्कि दिन के हिसाब से ब्याज दर दे रही हैं. इन बैंकों की स्पेशल एफडी में ग्राहकों (रेगुलर ग्राहक और सीनियर सिटीजन) को रेगुलर एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज यानी कि ज्यादा फायदा मिलने वाला है. लेकिन इन स्पेशल एफडी में निवेश करने का मौका सिर्फ मार्च तक का ही है. 31 मार्च के बाद इन FDs में ग्राहक निवेश नहीं कर पाएंगे.
1/5
SBI Special Fixed Deposit
2/5
HDFC Bank Special FD
TRENDING NOW
3/5
Indian Bank Special FD
4/5
IDBI Bank Special FD
5/5