SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, इंटरनेट पर क्लिक करने के पहले एक बार सोचें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Oct 15, 2020 08:55 AM IST
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट पर किसी भी लिंक पर क्लिक करने के पहले एक बार सोचने की सलाह दी है. बैंक के मुताबिक आपको इंटरनेट पर काम करते समय बेहद सावधान रहने की जरूतर है नहीं तो आप साबइर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
1/5
ठग फर्जी ऑफर या इनाम का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते हैं.
इंटरनेट पर एक क्लिक से बहुत सारे काम हो जाते हैं. आप एक क्लिक से अपना मेल पढ़ लेते हैं एक क्लिक से पैसे ट्रांस्फर कर लेते हैं और एक क्लिक से कई जरूरी फॉर्म भर लेते हैं. आपको ध्यान नहीं नहीं रहता है कि आपके द्वारा किए जा रहे क्लिक इंटरनेट पर आपके व्यवहार को दिखाते हैं. कई सारे साइबर फ्रॉड करने वाले लोग लोगों के व्यवहार पर निगाह रखते हैं. ये ठग लोगो को उनके व्यवहार के मुताबिक फर्जी ऑफर या इनाम का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते हैं.
2/5
बैंक ने कुछ टिप्स बताए हैं जिनका ध्यान रख कर आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.
इंटरनेट पर किसी लिंक पर क्लिक करने के बाद एक बार सोच लें. लिंक सही लगने पर ही उस पर क्लिक करें. किसी मेल को खोलते समय उसका सोर्स जरूर चेक करें. अगर आपको सोर्स से ये साफ हो जाता है कि मेल कहां से आया है तो आप लिंक खोल सकते हैं. अगर आपसे किसी मेल, लिंक, कॉल या मैसेज के जरिए आपके बैंकिंग या पर्सनल डीटेल्स पूछे गए हैं तो आप ये जानकारी कतई न दें चाहे लिंक कहीं से भी आया हो.
TRENDING NOW
3/5
OTP, PIN, CVV, UPI पिन न करें शेयर
स्टेट बैंक के मुताबिक, कभी किसी को अपना OTP (वन टाइम पासवर्ड), पिन नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर को न बताएं. ज्यादातर फ्रॉड इसी तरह किए जाते हैं. फोन कॉल पर बैंक का नाम लेकर आपके कार्ड को ब्लॉक करने की चेतावनी देते हैं और पासवर्ड बदलने के लिए आपसे ओटीपी या कार्ड के पीछे लिखा CVV नंबर मांगते हैं. ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें.
4/5
बैंक अकाउंट की जानकारी फोन में सेव न करें
5/5