SBI होम लोन स्कीम पर दे रहा 2.67 लाख रुपए की छूट, आप भी ऐसे ले सकते हैं फायदा
Written By: अमित कुमार
Fri, Jun 26, 2020 01:39 PM IST
Credit Linked Subsidy Scheme: अगर आप भी घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको पैसों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. SBI (SBI home loan) घर खरीदने के लिए आपकी मदद करेगा. सरकार (Government of India) ने सब्सिडी लिंक होम लोन स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-Pradhan Mantri Awas Yojana) की समयसीमा को अब 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस स्कीम का फायदा वो ही लोग ले सकते हैं जिनकी सालाना आय 6-18 लाख रुपए के बीच होती है. इस स्कीम के तहत सरकार 2.67 लाख रुपए की छूट देती है.
1/6
SBI ने किया ट्वीट
2/6
इन लोगों को मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
3/6
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसके लिए आसान प्रक्रिया शुरू की है. आप एक फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म में दो पेज हैं. इसमें आपको अपने बारे में सभी जानकारी देनी है. बता दें कि अगर मैरिड कपल हैं तो सिंगल और ज्वॉइंट स्वामित्व दोनों की अनुमति है लेकिन दोनों विकल्पों के लिए 1 सब्सिडी ही मिलेगी. इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप CLSS के लिए पात्र हैं.
4/6
किसे कितनी मिलेगी सब्सिडी
अगर आपकी आय 6 लाख रुपए तक सालाना है तो 6 लाख रुपए के लोन पर 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा 12 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपए तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी. 18 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वालों को 12 लाख रुपए तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी. लोन अधिकतम 20 साल के लिए होना चाहिए.
5/6
मिलेगी इतनी सब्सिडी
उदाहरण के लिए अगर आपकी सालाना आय 7 लाख रुपए और लोन की राशि 9 लाख रुपए है तो सब्सिडी 2.35 लाख रुपए होगी. जब यह सब्सिडी होम लोन से घटेगी तो आपके लोन की राशि घटकर 6.65 लाख रुपए हो जाएगी. 6 लाख तक की सालाना आय वालों को 2.67 लाख, 12 लाख आय वालों को 2.35 लाख और 18 लाख तक सालाना आय वालों को 2.30 लाख तक की सब्सिडी मिल रही है. सब्सिडी मिलने के बाद आपको EMI इस घटी हुई राशि पर चुकानी होगी.
6/6