How can avail this facility
ग्राहक को पैसे निकालने के लिए पिन नंबर के साथ ओटीपी भी एंटर करना होगा. यह OTP ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. बैंक ने ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये खास सुविधा शुरू की थी. ताकि एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स को किसी भी संभावित स्किमिंग या कार्ड क्लोनिंग से बचाया जा सके. इस प्रकार वो फ्रॉड से बच सकेंगे.
1/5
रात 8 बजे के बाद होगी OTP की जरूरत
2/5
कब होगी ओटीपी की जरूरत
TRENDING NOW
3/5
SBI ATM पर ही मिलेगी यह सुविधा
बैंक ने ग्राहकों को बताया कि ये सुविधा सिर्फ SBI के एटीएम पर ही मिलेगी. वहीं, अगर आप SBI ग्राहक हैं, लेकिन किसी और बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि इस फीचर को नेशनल फाइनेंशियल स्विच यानी एनएफएस में डेवलपम नहीं किया गया है. एनएफएस देश का सबसे बड़ा इंटरटॉपरेबल एटीएम नेटवर्क है.
4/5
बैंक ने किया था ट्वीट
5/5