SBI ग्राहक ध्यान दें! ATM से कैश निकालने का बदला नियम, अब इस तरह निकाल पाएंगे पैसा
Written By: अमित कुमार
Mon, Jul 06, 2020 08:51 AM IST
देशभर में बढ़ रहे ATM फ्रॉड (SBI ATM) को देखते हुए सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है. अब से ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए OTP की जरूरत होगी. यानी आप बिना ओटीपी के पैसे विड्रॉल (SBI OTP Based ATM Withdrawal) नहीं कर पाएंगे.
1/5
रात 8 बजे के बाद होगी OTP की जरूरत
2/5
कब होगी ओटीपी की जरूरत
TRENDING NOW
3/5
SBI ATM पर ही मिलेगी यह सुविधा
बैंक ने ग्राहकों को बताया कि ये सुविधा सिर्फ SBI के एटीएम पर ही मिलेगी. वहीं, अगर आप SBI ग्राहक हैं, लेकिन किसी और बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि इस फीचर को नेशनल फाइनेंशियल स्विच यानी एनएफएस में डेवलपम नहीं किया गया है. एनएफएस देश का सबसे बड़ा इंटरटॉपरेबल एटीएम नेटवर्क है.
4/5
बैंक ने किया था ट्वीट
5/5