बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किया इससे ज्यादा Cash तो Income Tax विभाग की रडार पर आ जाएंगे आप
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 10, 2024 11:49 AM IST
बैंक ग्राहकों के लिए उनका बैंक अकाउंट वो सुरक्षित ठिकाना है, जहां उनकी रकम सुरक्षित रहती है, साथ ही उस रकम पर उन्हें ब्याज का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा आपको किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, बैंक FD या किसी अन्य स्कीम में निवेश करना हो या फिर यूपीआई ट्रांजैक्शन करना हो, कोई भी काम बैंक अकाउंट के बिना नहीं हो सकता. भारत में एक व्यक्ति एक साथ कई बैंक अकाउंट भी चला सकता है, इसको लेकर कोई नियम नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक अकाउंट में कितना पैसा रखा जा सकता है और एक व्यक्ति एक बार में कितना कैश जमा कर सकता है? क्या इसकी कोई लिमिट होती है? यहां जानिए इस बारे में-
1/4
कितनी रकम अकाउंट में रख सकते हैं आप?
नियम के मुताबिक आप अपने सेविंग्स अकाउंट में कितना भी पैसा रख सकते हैं. इसको लेकर कोई लिमिट नहीं बनाई गई है. लेकिन अगर आपके अकाउंट में जमा रकम ज्यादा है और वो इनकम टैक्स के दायरे में आती है, तो आपको उस कमाई का स्रोत बताना पड़ेगा. इसके अलावा बैंक ब्रांच में जाकर नकद पैसा जमा करने और नकद पैसा निकालने की सीमा निर्धारित है. लेकिन चेक के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से आप 1 रुपए से लेकर हजार, लाख, करोड़ कितने भी रुपए सेविंग अकाउंट में जमा कर सकते हैं.
2/4
कितना कैश जमा कर सकते हैं?
नियम कहता है कि अगर आप 50,000 रुपए या इससे ज्यादा नकद पैसा बैंक में जमा करते हैं तो आपको साथ में पैन नंबर भी देना होगा. वहीं एक दिन में आप एक लाख रुपए तक नकद जमा कर सकते हैं. साथ ही अगर आप नियमित रूप से अपने खाते में नकदी जमा नहीं कराते हैं तो यह सीमा 2.50 लाख रुपए तक हो सकती है. एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 10 लाख रुपए तक कैश अपने अकाउंट में जमा कर सकता है. ये लिमिट टैक्सपेयर्स के लिए एक या एक से अधिक खातों को लेकर समग्र रूप से होती है.
TRENDING NOW
3/4
ये लिमिट की क्रॉस तो IT विभाग की रडार पर होंगे आप
अगर एक व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में 10 लाख रुपए से ज्यादा नकद बैंक अकाउंट में जमा करता है तो बैंक को इसकी सूचना आयकर विभाग को देनी होती है. ऐसे में व्यक्ति को इस इनकम का स्रोत बताना होता है. अगर वो व्यक्ति स्रोत के बारे में आयकर रिटर्न में संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया तो वो आयकर विभाग की रडार पर आ सकता है और उसके खिलाफ जांच हो सकती है. पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.
4/4