खबरदार! इन 3 कामों के लिए अगर गलती से भी ले लिया पर्सनल लोन तो बुरे फंसेंगे आप
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Sep 18, 2024 10:22 AM IST
पर्सनल लोन (Personal Loan) को इमरजेंसी लोन कहा जाता है क्योंकि मुश्किल समय में जब आपको पैसों की बहुत जरूरत हो तो ये लोन आपको आसानी से मिल जाता है. इसके लिए बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती और पैसा अकाउंट में क्रेडिट होने में भी बहुत समय नहीं लगता. ये लोन आपके सिबिल स्कोर, इनकम आदि के आधार पर दिया जाता है. इसमें किसी तरह की गारंटी की जरूरत भी नहीं होती. पर्सनल लोन की रकम का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं. लेकिन कुछ कामों के लिए पर्सनल लोन कभी नहीं लेना चाहिए वरना आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. यहां जानिए इसके बारे में-
1/5
उधार चुकाने के लिए
अगर आपने कहीं से पैसा उधार लिया है, तो उसे पर्सनल लोन लेकर चुकाने की गलती न करें. इससे आप एक जगह से फ्री जरूर हो जाएंगे, लेकिन पर्सनल लोन के चक्कर में उलझ जाएंगे और कई सालों तक ईएमआई चुकाते रहेंगे. अगर इस लोन को आप नहीं चुका पाए तो अपने लिए और मुश्किल बढ़ा लेंगे. ऐसे में आपको पछतावे के सिवा कोई और विकल्प नजर नहीं आएगा.
2/5
शेयर बाजार में निवेश के लिए
अगर आप ट्रेडिंग करते हैं, तो कभी भी बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में पर्सनल लोन लेने की गलती न कीजिएगा. ओवर कॉन्फिडेंस में उठाया ये कदम आपके लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है. शेयर मार्केट में पहले ही जोखिम काफी होता है, ऐसे में पर्सनल लोन लेकर आप दूसरी बड़ी गलती कर देते हैं. अगर आपको शेयर मार्केट में मुनाफा नहीं हुआ या आपका पैसा फंस गया और पर्सनल लोन की ज्यादा ब्याज के साथ ईएमआई शुरू हो गई तो आपके लिए बड़ी मुसीबत पैदा हो सकती है.
TRENDING NOW
3/5
शौक पूरे करने के लिए
आपके व्यक्तिगत जो भी शौक हैं, वो सभी गैर जरूरी खर्चों का हिस्सा माने जाते हैं. जैसे मान लीजिए कि आप अपने शौक के लिए कोई डायमंड नेकलेस या रिंग लेना चाहते हैं, या महंगे मोबाइल को खरीदना चाहते हैं, इन शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का सहारा न लें. अपने शौक घर के बजट को ध्यान में रखकर पूरे करें. स्टेटस के चक्कर में इन शौक को पूरा करने के लिए अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो अपने लिए खुद मुश्किल पैदा करेंगे.
4/5
पर्सनल लोन की खासियतें
पर्सनल लोन के लिए कभी भी और कहीं से भी अप्लाई कर सकते हैं. ये कोलैटरल फ्री लोन है. आपको इसके बदले में किसी प्रॉपर्टी वगैरह को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. अधिकांश लोन जैसे होम लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन आदि के साथ लोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जुड़े रहते हैं, लेकिन पर्सनल लोन के साथ ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं होता. आप अपनी मर्जी और जरूरत के हिसाब से इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको अच्छा खासा समय दिया जाता है. इसके लिए फ्लैक्सिबल रिपेमेंट अवधि जुड़ी रहती है जो आमतौर पर 12 महीनों से 60 महीनों के बीच होती है. ऐसे में आप इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं.
5/5