Home Loan के लिए कितना Cibil Score होना जरूरी, कितने स्कोर पर बैंक कर सकता है कर्ज देने से इनकार?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 10, 2024 11:56 AM IST
Minimum CIBIL Score for Home Loan: किसी भी तरह का लोन बैंक से लेने पर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) देखा जाता है. होम लोन (Home Loan) लंबे समय का लोन है, इसमें सिबिल स्कोर बेहतर होना और भी जरूरी हो जाता है. सिबिल स्कोर के जरिए बैंक आपकी विश्वसनीयता को परखते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपको होम लोन देने से इनकार भी कर सकते हैं. आइए बताते हैं कि किस आधार पर तैयार होता है सिबिल स्कोर और होम लोन के लिए कम से कम कितना सिबिल होना जरूरी है.
1/5
किस आधार पर तैयार होता है सिबिल स्कोर
आपके पिछले सभी लोन की रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट यूटिलाईजेशन रेश्यो, क्रेडिट मिक्स आदि को देखकर आपका सिबिल स्कोर तैयार किया जाता है. इसके अलावा आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी, आपने पहले कभी लोन सेटलमेंट किया है या आप किसी के लोन के गारंटर हैं और उस लोन का भुगतान नहीं हो रहा है आदि कारण भी आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करते हैं. इनसे आपका स्कोर कम हो सकता है.
2/5
ये हैं सिबिल स्कोर रेटिंग के मायने
TRENDING NOW
3/5
होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी
जानकारों की मानें तो होम लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 550 से 650 के बीच है तो ये औसत माना जाएगा. ऐसे में बैंक आपको लोन दे भी सकते हैं और इनकार भी कर सकते हैं. लेकिन अगर सिबिल स्कोर 650 से 750 के बीच है, तो बैंक इसे कंसीडर करते हैं और लोन दे देते हैं. वहीं अगर सिबिल स्कोर 750-900 के बीच है तो फिर बैंक बिना देरी किए सबसे कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर देगा.
4/5