Cheque के नीचे लिखे इन 7 नंबरों में छुपे होते हैं बैंकों के कई राज, कम ही लोग जानते हैं इनके बारे में
Written By: अनुज मौर्या
Sat, Jun 15, 2024 10:13 AM IST
जब भी बैंक (Bank) से कोई लेन-देन करना होता है, तो अक्सर चेक (Cheque) की जरूरत पड़ती है. चेक को बैंकिंग का बहुत ही सुरक्षित जरिया माना जाता है. हर चेक में नीचे की तरफ कुछ नंबर लिखे होते हैं, जिन्हें देखकर आप चेक से जुड़ी बहुत सारी बातें समझ सकते हैं. ये नंबर चेक के सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं. हालांकि, कम ही लोग होते हैं, जिन्हें इन नंबरों के सही मतलब पता होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1/7
चेक नंबर
2/7
MICR कोड
TRENDING NOW
3/7
सिटी कोड
4/7
बैंक कोड
5/7
ब्रांच कोड
6/7