कम है CIBIL Score? फिकर नॉट... ये तरीके खटाखट कर देंगे प्रॉब्लम को सॉल्व, बैंक वाले भी लोन देने पीछे भागेंगे!
Written By: शुभम् शुक्ला
Thu, Oct 17, 2024 07:53 PM IST
गलती हो गई और आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) हो गया कम? अब बढ़ गई टेंशन? सिबिल स्कोर (Cibil Score) नहीं सुधरा तो कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं देगा? अब बिगड़े सिबिल स्कोर को कैसे ठीक करें? जो हो गया वो हो गया, अब टेंशन नॉट... क्योंकि, ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप जल्दी अपना Cibil Score ठीक कर सकते हैं.
1/7
Cibil रिपोर्ट मंगाए
क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम होने पर सबसे पहले उसके पीछे की वजह का पता करें. इसके लिए सिबिल रिपोर्ट जरूरी है. सिबिल रिपोर्ट के लिए बैंक वेबसाइट या CIBIL की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भरकर मंगा सकते हैं. इसके लिए मामूली भुतान करना होता है. एक बार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा होने पर आप अपना क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसे ई-मेल पर भी मंगवा सकते हैं.
2/7
Cibil Score में कहां होती है गड़बड़ी?
आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में आपके बैंक अकाउंट, लोन और क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी होती है. अगर सिबिल स्कोर में आपकी पहचान और खातों से जुड़ी जानकारियां सही हैं तो ‘डीपीडी’ यानि क्रेडिट कार्ड के बिल या किसी लोन के भुगतान में कितने दिनों की देरी हुई है इस पर गौर करें. DPD बताता है कि किसी खास महीने में आपने क्रेडिट कार्ड के बकाए या लोन की EMI में देरी की है. अगर यह ‘000’ से ज्यादा है तो सिबिल स्कोर प्रभावित होता है. इसके अलावा ‘रिटेन-ऑफ’ या ‘सेटल्ड‘ के नीचे लिखी जानकारी यह बताती है कि आपने बीते दिनों कहां-कहां डिफॉल्ट किया है और सिबिल स्कोर के घटने की प्राथमिक वजह भी यही होती है.
TRENDING NOW
3/7
Cibil Score अगर गलत है तो क्या करें?
बैंक आपके लोन अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां सिबिल को भेजते हैं और कभी-कभार रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में गलतियां भी होती हैं. बैंकों की इन गलतियों के कारण भी आपका क्रेडिट स्कोर घट जाता है. सिबिल स्कोर में कभी-कभार ऐसा देखने में आता है कि जो लोन आपने चुका दिया है वह भी बकाया प्रदर्शित होता है या फिर अपर्याप्त अकाउंट बैलेंस दिखाता है.
4/7
डिस्प्यूट फॉर्म भरें
5/7
होती है पहचान चोरी
6/7
यहां करें शिकायत
7/7