Loan Settlement का फैसला कर ही लिया है तो समझौते के दौरान याद रखें ये बातें, ताकि बाद में न बढ़े मुश्किल
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Apr 19, 2024 03:44 PM IST
होम लोन के तौर पर ज्यादातर लोग बैंक से भारी-भरकम राशि कर्ज के तौर पर लेते हैं. उसकी ईएमआई भी अच्छी खासी बनती है जिसे लंबे समय तक चुकाना होता है. लेकिन कई बार ऐसी स्थितियां सामने आ जाती हैं, कि लोन की ईएमआई समय से देना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति कर्ज जाल में फंसता चला जाता है. इन स्थितियों के बीच लोन सेटलमेंट की नौबत सामने आती है. अगर आप भी ऐसी किसी स्थिति में हैं और लोन सेटल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां जानिए कुछ ऐसी बातें जिन्हें सेटलमेंट के दौरान याद रखना चाहिए.
1/5
मोलभाव की शुरुआत 30% से करें
2/5
बैंक के इस प्रस्ताव को न मानें
TRENDING NOW
3/5
सेटलमेंट अमाउंट को 50% लाने का प्रयास करें
4/5
समझौते के दौरान लेनदार से ये अनुरोध करें
5/5