दिवाली से पहले बैंक खातों में कैशबैक आना शुरू, FAQ में मिलेगा हर सवाल का जवाब
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Nov 05, 2020 10:46 AM IST
दिवाली से पहले Loan emi में ज्यादा वसूले गए ब्याज की वापसी शुरू हो गई है. बैंकों ने Loan moratorium के दौरान कर्जदारों के खातों में ब्याज पर लगे ब्याज की रकम लौटानी शुरू कर दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक ने ग्राहक को SMS भेजा कि 3 नवंबर को आपके खाते में Covid 19 रिलीफ की रकम क्रेडिट कर दी है.
1/6
रिजर्व बैंक का आदेश
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने बीते हफ्ते ही सभी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों सहित कर्ज देने वाले संस्थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि दो करोड़ रुपये तक के कर्ज पर 6 माह की रोक के दौरान ब्याज पर ब्याज से माफी योजना पर 5 नवंबर तक अमल होना चाहिए. वित्त मंत्रालय ने इस योजना को लेकर आम लोगों के मन में उठने वाले सवालों के जवाब जारी किये हैं.
2/6
एमएसएमई लोन वेवर
मंत्रालय के मुताबिक Gold loan वाले भी योजना के तहत ब्याज पर ब्याज से छूट पाने के पात्र हैं. मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि कर्जदाता संस्थान द्वारा MSME Loan borrower के पर्सनल लोन भी इस माफी योजना के तहत छूट पाने के हकदार होंगे. इन कर्ज के लिए गारंटी चाहे किसी भी तरह की हो उससे इनकी पात्रता पर कोई असर नहीं होगा.
TRENDING NOW
3/6
सरकार ने बीते महीने किया ऐलान
फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से यह आम सवालों के जवाब का दूसरा सेट कुछ ही दिनों के भीतर जारी किया गया है. योजना पर अमल के अंतिम दिन से पहले मंत्रालय ने चीजों को स्पष्ट किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने पिछले महीने ही इस योजना की घोषणा की. सरकार ने निर्धारित कर्ज खातों में 6 महीने के दौरान कम्पाउंड इंट्रेस्ट और नॉर्मल इंट्रेस्ट के बीच के अंतर को लौटाने की घोषणा की है.
4/6
क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी
5/6
इस मियाद में लौटेगी रकम
6/6