Internet Banking में एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्या करें और क्या न करें, पैसा रहेगा बिल्कुल सेफ
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jul 22, 2022 02:31 PM IST
Internet Banking safety tips: इंटरनेट बैंकिंग आपके बैंक से जुड़े कई काम को आसान बना देता है. आप घर बैठे इन कामों का निपटा लेते हैं. लेकिन क्या आप इंटरनेट बैंकिंग (नेट बैंकिंग) का इस्तेमाल सही ढंग से करते हैं? बता दें, इसमें एक गलती आपके अकाउंट से पैसा उड़ा ले जा सकती है. हैकर्स या अन्य शरारती तत्व आपको परेशानी में डाल सकते हैं. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank safety tips) ने क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया है, जो आपके नेट बैंकिंग को सिक्योर करते हैं. आइए यहां जान लेते हैं.
1/8
आईडी और आईपिन किसी से भी इसे शेयर न करें
2/8
वर्चुअल कीबोर्ड के इस्तेमाल में समझदारी
TRENDING NOW
3/8
ट्रांजैक्शन की निगरानी है बेहद जरूरी
4/8
आईपिन कहीं भी न लिखें
5/8
यूआरएल में https की जांच करें
6/8
पब्लिक नेटवर्क से बचें
7/8
पासवर्ड कहीं भी न लिखें
8/8